[ad_1]
हरियाणा में विधान सभा चुनाव हो चुके हैं। अब एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। ध्रुव रिसर्च के एग्जिट पोल नतीजों में अनुमान जताया गया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। ध्रुव रिसर्च के एग्जिट पोल सर्वे नतीजों के मुताबिक कांग्रेस को 57 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा को 25 सीटें मिल सकती हैं। सर्वे में कहा गया है कि इन आंकड़ों में पांच सीटों का प्लस माइनस हो सकता है। एजेंसी ने अन्य के खाते में 5 सीटों के जाने का अनुमान जताया है। इसमें भी प्लस माइनस तीन सीटों की गुंजाइश रखी गई है।
राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच है। आज एक ही चरण में हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर आज ( शनिवार को) चुनाव हुए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 17.00 बजे तक कुल 61 प्रतिशत मतदान हुए।
आयोग से प्राप्त आंकडों के अनुसार शाम 17.00 बजे तक मेवात जिले में सबसे अधिक 68.28 प्रतिशत और गुरुग्राम में सबसे कम 49.97 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अम्बाला में 62.26 प्रतिशत, भिवानी में 63.06, चरखी दादरी में 58.10, फरीदाबाद में 51.28, फतेहबाद में 67.05, हिसार में 64.16, झज्जर में 60.52, जींद में 66.02, कैथल में 62.53, करनाल में 60.42, कुरुक्षेत्र में 65.55, महेन्द्रगढ़ में 65.76, पलवल में 67.79, पंचकुला में 54.71,पानीपत में 60.52, रेवाड़ी में 60.91, रोहतक में 60.56, सिरसा में 65.37, सोनीपत में 56.69 और यमुनानगर जिला में 67.93 प्रतिशत मतदान हुआ।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनमें 930 पुरुष और 101 महिलाएं शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन सभी उम्मीदवारों के किस्मत को फैसला मतदान की समाप्ति के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जायेगा।
आगामी आठ अक्टूबर को होने वाली मतगणना में हरियाणा सहित जम्मू-कश्मीर के भी चुनाव परिणाम आयेंगे और 10 अक्टूबर को चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न हो जायेगी।
[ad_2]
Source link