[ad_1]
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस और ड्रग मामले में फंसी रिया चक्रवर्ती धीरे-धीरे अपने ट्रैक पर वापस कर ही रहीं थीं एक और मुसीबत में फंस गईं. रिया को हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक ऐप-बेस्ड स्कैम के सिलसिले में तलब किया है. यह स्कैम 500 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. रिया के साथ-साथ कई अन्य सेलिब्रिटीज ने भी इस ऐप का प्रचार किया था, जिससे यूजर्स को धोखा मिला और उन्होंने अपना पैसा गंवा दिया. इस मामले में भारती सिंह और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को भी तलब किया.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों के अलावा पुलिस ने लगभग 20 इन्फ्लुएंसर्स को नोटिस भेजे हैं ताकि उनके हिबॉक्स मोबाइल ऐप से जुड़े होने की जांच की जा सके. पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब यूजर्स ने शिकायतें दर्ज कराईं कि उन्होंने ऐप में निवेश किया और उन्हें धोखा दिया गया.
दिल्ली पुलिस ने बताया सोचा-समझा घोटाला
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यूजर्स ने अपना पैसा निवेश किया क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स को इस ऐप का प्रचार करते देखा था. द हिंदू मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (IFSO) हेमंत तिवारी ने कहा, “HIBOX एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो कि एक सोचा-समझा घोटाले का हिस्सा था. इसमें आरोपियों ने 1 से 5 प्रतिशत की रोजाना गारंटीशुदा वापसी का वादा किया था, जो महीने में 30% से 90% तक होती थी. इस ऐप में 30 हजार से अधिक लोगों ने निवेश किया था.”
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने इन सेलिब्रिटी एन्फ्लुएंसर्स को भेजा लीगल नोटिस
फरवरी में लॉन्च हुई इस ऐप ने शुरुआत में यूजर्स को शानदार रिटर्न दिए. लेकिन जुलाई से तकनीकी समस्याओं और लीगल मैटर के चलते पेमेंट्स में देरी होने लगी. कई सेलिब्रिटी-एन्फ्लुएंसर्स जैसे सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पुरव झा, हर्ष लिम्बाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, और अमित और दिलराज सिंह रावत को लीगल नोटिस मिले हैं. इसके अलावा, यह भी पता चला है कि मुख्य आरोपी, चेन्नई के शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके चार बैंक खातों से 18 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.
Tags: Bharti Singh, Elvish Yadav, Rhea chakraborty
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 07:52 IST
[ad_2]
Source link