[ad_1]
सरकारी टीचर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शिक्षिका मालती वर्मा को डिजिटल अरेस्ट के मामले में कॉल करने वाले साइबर अपराधियों के तार पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं। बेटी के सेक्स रैकेट में फंसने की बात कहकर धमकाने वाले साइबर अपराधियों के धमकाने से दहशत में आईं शिक्षिका की मौत हो गई थी। शनिवार को साइबर थाने की टीम शनिवार दोपहर शिक्षिका के घर पहुंची। टीम ने शिक्षिका के मोबाइल फोन की डिटेल लेने के साथ ही बेटे दीपांशु और बेटी से जानकारी ली।
सुभाष नगर, अलबतिया रोड निवासी मालती वर्मा (58) राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में शिक्षिका थीं। उनके पास 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे साइबर अपराधी ने कॉल आया। खुद को इंस्पेक्टर विजय कुमार बताते हुए कहा कि उनकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। अगर उसे छुड़ाना है तो एक लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करने होंगे।
[ad_2]
Source link