[ad_1]
भोपाल और आरकेएमपी से गुजरने वाली 158 में से 122 ट्रेनों में दीपावली के पहले वेटिंग के हालात बन गए हैं। गोरखपुर, जम्मूतवी, अमृतसर, एलटीटी, मुंबई सीएसएमटी, बेंगलुरू, पुणे, हावड़ा सहित अधिकतर स्थानों के लिए आवागमन करने वाली नियमित ट्रेनों में वेटिंग लग ग
.
केवल शताब्दी, वंदे भारत श्रेणी की सिटिंग ट्रेनों में ही कुछ स्थानों के लिए सीटें बची हैं, जो आगामी दिनों में भरने की संभावना है। अब यात्रियों को हाल ही में घोषित की गई स्पेशल ट्रेनों पर ही निर्भर रहना पड़ेगा। उनमें भी उन्हें 10 से 15 फीसदी यानी प्रति ट्रेन 150 से 200 के बीच कुल सीटें मिल सकेंगी। इसका मुख्य कारण शुरुआती स्टेशन से ट्रेन खुलते ही रिजर्वेशन करवाए जाना है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया का कहना है कि जहां-जहां की डिमांड आ रही है, उसे तत्काल मुख्यालय के माध्यम से रेल मंत्रालय भेजा जा रहा है। यात्रियों को परेशान न होना पड़े, ऐसे प्रयास लगातार कर रहे हैं।
इन मुख्य ट्रेनों में वेटिंग: सभी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के अलावा राजधानी, मालवा, झेलम, गोरखपुर एक्सप्रेस, समता, छत्तीसगढ़, गोंडवाना, एपी, तेलंगाना, पंजाबमेल, मंगला, गोवा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की एसी-3, इकोनॉमी और स्लीपर श्रेणी में दीपावली के पहले के सप्ताह में वेटिंग मिल रही है। इन ट्रेनों की एसी-3 व इकोनॉमी श्रेणी में औसतन 35 से 45 तक वेटिंग है। जबकि स्लीपर श्रेणी में 55 से 90 तक वेटिंग मिलने लगी है। हालांकि इन रूट्स पर पहले से घोषित स्पेशल ट्रेनों में भी औसतन 40 से 50 के बीच स्लीपर श्रेणी में वेटिंग लग गई है।
80 से ज्यादा निरस्त: रेलवे ने पिछले एक महीने के दौरान 80 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त भी किया है। इसका असर भी दीपावली के आसपास दिखाई दे रहा है। इनमें से अधिकतर ट्रेनें दशहरे बाद से फिर बहाल होने की उम्मीद है।
[ad_2]
Source link