[ad_1]
पुष्कर में सरोवर के किनारे घाट पर अपने दिवंगत परिवारजन और मित्रों के निमित्त इसराइल के 15 सदस्य दल ने तर्पण किया। एक साल पहले अपने बेटे को खोने वाले पिता ने किया दर्द बयां, कहां घर से म्यूजिक फेस्टिवल में भाग लेने निकला था बेटा अलोन , मां ने कहा बच्च
.
पुष्कर सरोवर के ग्वालियर घाट पर शाम 7:00 बजे पर्यटकों का दल तर्पण करने पहुंचा । करीब आधे घंटे चले तर्पण के कार्यक्रम के बाद पर्यटक सरोवर के ब्रह्म घाट पहुंचे । जहां शाम 8:00 बजे पर्यटकों ने महा आरती में भाग लिया ।
भारत भ्रमण पर आए इजराइली नागरिक दानी बताते हैं कि उनका बेटा (26) अलोन 1 साल पहले 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में आयोजित नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में अपने दोस्तों के साथ गया था । जहां हमास के आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी । इस हादसे में अलोन और उसके दोस्तों की मौत हो गई। अलोन अपने जीवन के शुरुआती दौर में था, पर अचानक जिंदगी ही खत्म हो गई।
आज हमें पुष्कर की आध्यात्मिक ऊर्जा यहां खींच लाई है। हम जीवन के प्रति सकारात्मक हैं। पुष्कर सरोवर से हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है । वहीं दूसरी ओर अलोन की मां मिर्ता ने बताया कि वह पुष्कर अपने बेटे की सद्गति के प्रार्थना करने आए है।
नोवा म्यूजिक फेस्टिवल हमले के गवाह ने बताया-इस हमले में हमने खोए कई दोस्त 15 सदस्य इजरायली पर्यटको साथ आए लीवोर ने बताया कि वह अपने दोस्त शाखा, बेनवी और अलोन के साथ म्यूजिक फेस्टिवल में मौजूद था । जहां हमास के आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले के दौरान वह अपने साथियों के साथ ज्ञान का अभ्यास कर रहे थे। आज पुष्कर आकर उनकी यादें ताजा हो रही है। हम साथ में योग किया करते थे। यरूशलम स्थित शिवानंद योग संस्थान में उनकी मुलाकात हुई। आज पुष्कर पहुंचकर यहां उनकी सद्गति के लिए प्रार्थना की है।
हमले से पहले भी पुष्कर आया था 12 सदस्य इजरायली पर्यटकों का दल पुष्कर के टूरिस्ट गाइड गोपाल पाराशर बताते हैं कि 1 साल पहले नोवा फेस्टिवल हमले से पूर्व यह 12 सदस्य दल पुष्कर आया था । जिनमें से चार पर्यटकों की मौत म्यूजिक फेस्टिवल में हो गई । बाकी आठ लोग वहां से बचकर भाग गए । अब यह अपने परिजनों के साथ म्यूजिक फेस्टिवल में जान गंवाने वाले मृतकों की आत्मा शांति के लिए तर्पण करने पुष्कर आए है ।
विदेशी पर्यटकों ने सरोवर किनारे किया अपने दिवंगतों को तर्पण पुष्कर के स्थानीय तीर्थ पुरोहित कौशल मुखिया ने बताया कि 1 वर्ष पहले हमार द्वारा म्यूजिक कल फेस्टिवल पर हुए हमले में जान गवाने वाले इजरायली नागरिकों की आत्मा शांति के लिए 15 सदस्य डाल पुष्कर सरोवर पर खास तर्पण करने पहुंचा । जहां तीर्थ गुरु पुष्कर सरोवर के जल से उन्होंने अपने दिवंगत परिवार जनों की आत्मा शांति के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरोवर के ग्वालियर घाट पर तर्पण किया। वहीं पुष्कर सरोवर पर होने वाली संयानकालीन आरती में पर्यटकों ने भाग लिया।
[ad_2]
Source link