[ad_1]
अतुल ने आईआईटी धनबाद में लिया एडमिशन
आईआईटी-आईएसएम में समय पर फीस न देने के चलते दाखिल से वंचित रह गए 18 वर्षीय छात्र अतुल ने सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया था। आज वह धनबाद स्थित आईआईटी-आईएसएम पहुंचा। इस दौरान अतुल का संस्थान की ओर से स्वागत किया गया। वहीं मीडिया से बात करते हुए अतुल ने कह
.
यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है अतुल
यूपी के मुजफ्फरनगर के टोटोरा गांव के रहने वाले 18 साल अतुल को आईआईटी धनबाद की सीट आवंटित हुई थी। पैसे के अभाव के चलते वो 24 जून की शाम 5 बजे की समय सीमा के अंदर फीस दाखिल नहीं कर पाए थे। IIT में एडमिशन में सपने को टूटता देखकर अतुल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
अतुल को आईआईटी धनबाद में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के बीटेक कोर्स में दाखिले का आदेश दिया था। आज अतुल का एडमिशन हो गया है। आईआईटी की तरफ से हॉस्टल की सुविधा दिया जा रहा है। अतुल ने कहा कि झारखंड में पहली बार आया हूं। खासकर सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया कहा कि जो विषय की पढ़ाई पार हो गई है उसे यहां के प्रोफेसर के सहयोग से उस कोर्स को पूरा कर लूंगा।
[ad_2]
Source link