[ad_1]
संयुक्त निदेशक (चिकित्सा प्रशासन/मॉनिटरिंग) डॉ. ओ. पी. शर्मा ने शनिवार को जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया। साथ ही मौसमी बीमारियों की तैयारियों की समीक्षा कर उन्होंने जयपुरिया अस्पताल और
.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक महोदय ने जयपुरिया अस्पताल मे विजिट किया। वहां की चिकित्सा व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही उन्होंने अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. मधु गुप्ता एवं माईक्रोबायोलोजिस्ट डॉ. नगेंद्र की उपस्थिति मे स्टाफ की बैठक ली और मौसमी बीमारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने रिपोर्टिंग सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया। डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस, चिकनगुनिया और अन्य मौसमी बीमारियों के मद्देनज़र उन्होंने आवश्यक दवाओं के स्टॉक और लॉजिस्टिक की समीक्षा कर संस्थान मे दवाओं सहित अन्य सभी संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए निर्देश दिए।
मॉनिटरिंग विजिट के दौरान डॉ. ओ. पी. शर्मा ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्विद्यालय (आर यू एच एस) का निरीक्षण किया।
मॉनिटरिंग विजिट के दौरान डॉ. ओ. पी. शर्मा ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्विद्यालय (आर यू एच एस) का निरीक्षण किया। यहां बैठक के दौरान उन्होंने मौसमी बीमारियों के विषय मे विस्तार से चर्चा की और डेंगू तथा अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधीक्षक (आर यू एच एस) डॉ. अजीत सिंह और डॉ. वरुण से उन्होंने डेथ कैसेज के विषय मे जानकारी ली और निरंतर रिव्यू करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन ओ पी डी और आई पी डी के मरीजों की सूचना साझा किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
संयुक्त निदेशक महोदय ने फील्ड विजिट के दौरान राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रताप नगर सैक्टर-11 का निरीक्षण किया। यहां फील्ड मे उन्होंने आशा सहयोगिनी, एएनएम और नर्सिंग स्टूडेंट्स से मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु की जा रही गतिविधियों के विषय मे जानकारी ली और उन्हें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते जाने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link