[ad_1]
जमशेदपुर में सड़कों पर उतरी महिलाएं
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी नामोटोला में शुक्रवार देर शाम अवैध शराब कारोबारी विजय साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद शनिवार को स्थानीय महिलाओं ने सरकारी शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन किया और परसुडीह पुलिस के विरोध में ना
.
महिलाओं ने क्या कहा
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि यह क्षेत्र शांतिपूर्ण है, लेकिन शराब की दुकान के कारण यहां शराबियों का जमावड़ा होता है। शराब पीकर लोग आए दिन मारपीट करते हैं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं। महिलाओं ने बताया कि शराबियों द्वारा अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।
पुलिस को सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
महिलाओं ने दावा किया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार परसुडीह पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा, शराब दुकान के पास स्थित कैनाल क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बन गया है, जहां खुलेआम शराब का सेवन होता है। पुलिस को सूचना देने के बावजूद, इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। महिलाओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस शराब दुकान को बंद नहीं किया गया, तो वे खुद इस पर ताला लगा देंगी और इसके बाद जो भी परिणाम होंगे, उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
[ad_2]
Source link