संतोष कुमार नागर
——————————–शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार में संचालित जंग बहादुर सिंह इंटर कालेज के क्रीडा स्थल पर दो दिवसीय क्षेत्रीय खेल -कूद प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गई। इस आयोजन में
मेजबान विद्यालय व जनसेवा इंटर कॉलेज फुलवारी के प्रतिभागियों का दबदबा कायम रहा।इस आयोजन में सीनियर वर्ग जूनियर वर्ग व सब जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों के लिए दौड़, गोला प्रक्षेप, चक्र प्रक्षेप भाला प्रक्षेप, ऊंची कुद, लंबी कुद आदि प्रतियोगिताएं शामिल रही। जिसमें शिवांचल जोन के लगभग दर्जनों विद्यालयों के प्रतिभागी अपना दमखम दिखाएं सीनियर बालक वर्ग ४०० मीटर दौड़ में मोती सिंह इंटर कॉलेज कर्मा के दीपक प्रथम स्थान जंग बहादुर इंटर कॉलेज शाहगंज के विकास द्वितीय स्थान व भारतीय इंटर कॉलेज घोरावल के वीर सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किये। इसी तरह सीनियर बालिका ४०० मीटर दौड़ में स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती रामकली इंटर कॉलेज अमऊड़ की आकांक्षा पटेल प्रथम ,जंग बहादुर इंटर कॉलेज शाहगंज की सपना द्वितीय ,व पंडित दीनदयाल मांडल इंटर कॉलेज मुड़िलाडिह की नेहा तृतीय स्थान पर रही। १००मी सीनियर बालक वर्ग में मोती सिंह इंटर कॉलेज कर्मा के संजय कुमार प्रथम, जेबीएस इंटर कालेज शाहगंज के विकास द्वितीय व बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह के रोहित सिंह तृतीय स्थान पर रहे ।१०० मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती रामकली इंटर कालेज अमऊड़ की आकांक्षा प्रथम, मां संबोधि देवी इंटर कॉलेज जोगिनी की काजल द्वितीय एवं जंग बहादुर इंटर कॉलेज शाहगंज की अंतिमा तृतीय स्थान प्राप्त की ।सीनियर बालक वर्ग में विमला देवी इंटर कॉलेज केदारी के कमलेश प्रथम, भारतीय इंटर कॉलेज घोरावल के प्रिंस द्वितीय मोती सिंह इंटर कॉलेज कर्मा के दीपक तृतीय स्थान पर रहे, वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांडल इण्टर कालेज मुरिलाडीह की धाविका कुमारी प्रीति एवं मुरली क्रमश:२००मीटर में प्रथम एवं ४००मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।वहीं ३००० मी सीनियर बालिका वर्ग में जंग बहादुर इंटर कॉलेज शाहगंज की सारिका प्रथम, जन सेवा इंटर कॉलेज फुलवारी की खुशी द्वितीय स्थान पर रही ।५००० मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में मोती सिंह इंटर कॉलेज कर्मा के कमलेश प्रथम ,नन्हकू राम इंटर कॉलेज मुड़िलाडिह के अभय मौर्य द्वितीय स्थान पर रहे और ५००० मी सीनियर बालिका वर्ग में जंग बहादुर इंटर कॉलेज की सपना यादव प्रथम, जन सेवा इंटर कॉलेज फुलवारी की काजल द्वितीय स्थान पर रही ।लंबी कूद जूनियर बालक वर्ग में जीआईसी इंटर कॉलेज घोरावल के रोहित प्रथम ,जंग बहादुर इंटर कॉलेज के भावेश सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं ,लंबी कूद जूनियर बालिका वर्ग में लाल जी इंटर कॉलेज बिसहार की कविता प्रथम ,जन सेवा इंटर कॉलेज फुलवारी की मीना द्वितीय स्थान प्राप्त की ।भला प्रक्षेप सीनियर बालक वर्ग में मोती सिंह इंटर कॉलेज कर्मा के श्लोक कुमार प्रथम जंग बहादुर इंटर कॉलेज शाहगंज के विनय विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर रहे वहीं बालिका वर्ग की बात करें तो जनसेवा इंटर कॉलेज फुलवारी की काजल प्रथम व उसी विद्यालय की खुशी द्वितीय स्थान पर रही। इसी तरह अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों ने स्थान प्राप्त किया प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय द्वारा मेडल प्रदान किया गया कार्यक्रम के समापन पर मेजमैन विद्यालय की छात्राओं द्वारा राधा नाचेगी गीत पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया गया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र प्रसाद ने कहा कि आज प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी ८.९.१० अक्टूबर को ओबरा में होने वाली जनपदीय रैली में प्रतिभाग करेंगे और शिवांचल जोन के साथ-साथ पूरे जनपद का नाम रोशन करेंगे । जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने विद्यालय में आए हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर अन्य विद्यालयों के व्यायाम शिक्षकों के साथ-साथ मेजबान विद्यालय के प्रवक्ता संजय कुमार सिंह,राकेश कुमार जायसवाल , सत्य प्रकाश चौबे, सुनील कुमार पाठक, बच्चा लाल गुप्ता, सुमन सिंह सहायक अध्यापक, अमित कुमार सिंह, नवीन कुमार बिंद, अनिल कुमार मिश्र, सुशील मिश्र, राहुल कुमार, ओम प्रकाश चौबे स0अध्यापिका, विनीता वर्मा लिपिक ब्रृजेश उपाध्याय, परिचारक नीरज चौबे,पुनीत, शशि, अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए नजर आए ।मंच का सफल संचालन विद्यालय के प्रवक्ता शैलेश उपाध्याय ने किया।