[ad_1]
एम्स दिल्ली में दिल और न्यूरो की बीमारियों के मरीजों के लिए नया ओपीडी ब्लॉक बनाया जाएगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए ब्लॉक से मरीजों को भीड़ से राहत मिलेगी, साथ ही हार्टअटैक और स्ट्रोक…
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एम्स दिल्ली में दिल और न्यूरो की बीमारियों के साथ ओपीडी में आने वाले मरीजों को अब राहत मिलने जा रही है। अस्पताल में इनके लिए कार्डियो और न्यूरो का नया ओपीडी ब्लॉक बनने जा रहा है। इसके निर्माण के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही एम्स के मस्जिद मोठ कैंपस में नए ओपीडी ब्लॉक के पास नई इमारत बनाई जाएगी। एम्स में वर्तमान में कार्डियो और न्यूरो सेंटर (सीएन सेंटर) है। सात फ्लोर की इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी होती है। इसमें बारी-बारी से अलग-अलग दिन कार्डियोलॉजी, कार्डिएक सर्जरी, न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी की ओपीडी होती है। यहां भीड़ इतनी होती है कि कई बार मरीजों को खुले में लाइन लगानी पड़ती है। इस ब्लॉक में सभी के बैठने के लिए जगह नहीं होती है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए एम्स प्रशासन ने नए ओपीडी ब्लॉक का काम जल्द शुरू करने का फैसला किया है। एम्स का सीएन सेंटर अभी दो हिस्सों कार्डियोथोरेसिक सेंटर व न्यूरो सेंटर में बंटा है। यहां दिल और न्यूरो से जुड़े पांच विभाग की ओपीडी सिर्फ 19 कमरों में ही होती हैं।
खाली जगह पर हार्टअटैक एवं स्ट्रोक केंद्र बनेगा
सीएन केंद्र से ओपीडी स्थानांतरित होने के बाद खाली हुए जगह पर हार्टअटैक और स्ट्रोक सेंटर बनाया जाएगा, जहां बीमारी से जुड़े मरीज सीधे पहुंच सकेंगे। अभी एम्स की इमरजेंसी में इन्हें देखा जाता है, जहां ज्यादा भीड़ रहती है।
[ad_2]
Source link