[ad_1]
डीसीपी पूर्वी के जरिए राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की महानगर कमेटी पदाधिकारियों ने शनिवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पैगंबर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन साैंपा। ऐसे ही कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने भी डीसीपी पूर्वी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
आरोप है कि बीते 29 सितंबर को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में एक सेवा संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डासना मंदिर में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अपने भाषण में धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया। विवाद के बाद गाजियाबाद पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आपत्तिजनक बयान देने के मामले में यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। ऐसे ही कानपुर में भी नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
डीसीपी पूर्वी के जरिए राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, एनएसए की कार्रवाई की मांग की
इधर कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने डीसीपी पूर्वी के जरिए यदि नरसिंहानंद पर कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। विधायक ने कहा कि यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा लगातार मुहम्मद साहब, हजरत अली साहब व अनेकों देवी देवताओं के खिलाफ विवादित बयान और आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। जिससे सबकी भावनाएं आहत हो रही हैं। जिससे देश की एकता सुरक्षा सद्भावना के लिए बड़ा खतरा पैदा कर रहा है। ऐसे में यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एनएसए (रासुका) की कारवाई की मांग की है।
[ad_2]
Source link