[ad_1]
हरियाणा के गुरुग्राम जिले के अंतर्गत आती बादशाहपुर विधानसभा में आज शनिवार चल रहे चुनावों के बीच भाजपा नेता जवाहर यादव ने सवारियों से भरी दो बसों को रोक लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बस में बैठे लोग गुरुग्राम के नहीं हैं और ये बाहर से फर्जी वोट डालने क
.
भाजपा नेता जवाहर यादव ने ये आरोप सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वीडियो शेयर कर लगाए हैं। जवाहन यादव ने कहा- मैंने आज दो बसे पकड़ी, जो दिल्ली से फर्जी वोट डालने के लिए बादशाहपुर विधान सभा के पालम विहार क्षेत्र में आई थी। प्रशासन को अवगत करा दिया है। चेहरे छुपाते लोग।
रोकी गई बस में आरोपों का विरोध करती महिलाएं।
लोगों ने कहा, हम वोट डालने नहीं आए
भाजपा नेता की तरफ से जिस वीडियो को शेयर किया गया, उसमें बसों के नंबर नहीं दिख रहे हैं। एक बस के अंदर का वीडियो है, जिसमें बैठे कुछ लोग कैमरों को देख अपना चेहरा छिपा रहे हैं। वीडियो बनाने वाला स्पष्ट बोल रहा है कि ये (बस में बैठे लोग) सभी फर्जी वोटें हैं, जो गुरुग्राम बादशाहपुर में रहती नहीं, फर्जी वोटें डालने आए हैं।
इसी बीच बस में बैठी महिलाएं बोल पड़ी कि वे वोट डालने नहीं आई हैं। उनका यहां कोई वोट नहीं है। इसके साथ ही एक युवा ने कहा कि उनकी इलेक्शन ड्यूटी है।
जानें कौन हैं जवाहर यादव
जवाहर यादव भाजपा के सीनियर नेता हैं और बादशाहपुर विधानसभा के लिए प्रबल उम्मीदवार भी थे। जवाहर यादव भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर के करीबी भी थे। वे पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर के ओएसडी भी रह चुके हैं।
[ad_2]
Source link