[ad_1]
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा देखने को मिली। फरीदाबाद से सटे पलवल जिले की हथीन विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार रात निर्दलीय उम्मीदवार कहर सिंह रावत के काफिले पर हमला होने की खबर है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा देखने को मिली है। फरीदाबाद से सटे पलवल जिले की हथीन निर्दलीय उम्मीदवार कहर सिंह रावत के काफिले पर हमला कर दिया गया। इस हमले में रावत तो सुरक्षित रहे, लेकिन उनके चार समर्थक घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच की जा रही है।
हथीन विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक केहर सिंह रावत की गाड़ी पर शुक्रवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान लाठी-डंडों से लैस लोगों ने उनकी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ कर दी। इस हमले में निर्दलीय विधायक के कई समर्थकों को चोट आई है। घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया गया है।
इस बारे में जब केहर सिंह रावत से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को वह सभी बूथों पर अपने एजेंटों को बस्ता वितरित कर रहे थे। बस्ता वितरित करने के बाद वह पलवल जा रहे थे। जब वह वहीन गांव में पहुंचे तो वहां थाने के नजदीक कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ कर दी। हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
निर्दलीय प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि हमलावर भाजपा पार्टी से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत थाने में दे दी गई है। चुनाव समाप्त होने के बाद वह इस मामले में कार्रवाई करवाएंगे।
हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में लोगों का अच्छा उत्साह देखा जा रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने निर्वाचन अधिकारी से की चौकी प्रभारी की शिकायत
वहीं, पलवल से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह दलाल ने हथीन गेट चौकी प्रभारी की शिकायत विधानसभा निर्वाचन अधिकारी से की है। उन्होंने हथीन गेट चौकी प्रभारी कुलदीप पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शराब व पैसे बंटवाने में सहायता करने का आरोप लगाया है। करण सिंह दलाल ने निर्वाचन अधिकारी को दी शिकायत में कहा है कि हथीन गेट पुलिस चौकी इंचार्ज कुलदीप की देखरेख में सोहना रोड स्थित टंकेश्वर मंदिर के पास सिद्धू फिटनेस जिम से शराब बंटवाई जा रही है। वे खुद मौके पर पहुंचे तो कुछ लोगों को शराब व पैसे बांटते पकड़ा। उन्होंने हथीन गेट पुलिस प्रभारी कुलदीप को मौके पर बुलाया तो उसने शराब व पैसे बांटने वालों को मौके से भगा दिया। शिकायत में कहा गया कि दूसरी पुलिस टीम की ड्यूटी लगा मौके पर छापेमारी की जाए तथा हथीन गेट चौकी प्रभारी कुलदीप को तुरंत प्रभारी से पद से हटाया जाए। इसके अलावा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाए।
शहर थाना इंचार्ज रेनू से जब बात की गई तो उन्होंने इस तरह की शिकायत दिए जाने के बारे में कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है। वहीं खुद हथीन गेट चौकी इंचार्ज कुलदीप से बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि ऐसी शिकायत के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
[ad_2]
Source link