[ad_1]
जिले के भैरोगंज परतापुर रोड स्थित मां आदिशक्ति ज्वाला देवी सिद्धपीठ मंदिर में नवरात्रि पर्व पर 201 ज्योति कलश की स्थापना भक्तों ने की है। भारत के अनेक राज्यों के भक्तों द्वारा भी मनोकामना पूर्ण होने के पश्चात कलश स्थापित किए गए हैं। जिनके दर्शन करने
.
इन कलशों की स्थापना ग्वालियर, गुवाहाटी, रायपुर, भिलाई, नागपुर, इंदौर, भोपाल, रायसेन, इटारसी होशंगाबाद, सागर, गोंदिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, सिवनी समेत कई विकासखंडों के भक्तों ने कराई है।
माता रानी के दरबार में नव दिवसीय पाठ पंडित अजय शास्त्री कर रहे हैं। नवरात्रि में पंचमी तिथि से माता रानी के मुख्य पुजारी कीलों के आसन में बैठकर माता रानी की आराधना का भक्तों की मनोकामना के लिए प्रार्थना करेंगे। शाम को सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया जाएगा।
नवरात्रि के छटवीं तिथि को कात्यायनी माता की आराधना कर कुंवारी कन्याओं का पूजन एवं विवाह योग कन्याओं के विवाह के लिए विशेष पूजन किया जाएगा। माता रानी के दरबार में अष्टमी पूजन हवन कार्यक्रम 10 अक्टूबर दिन गुरुवार शाम 5 से किया जाएगा।
शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से नवमी पूजन किया जाएगा। जिसमें भक्तों को मनोकामना भेंट प्रदान की जाएगी है। शाम 5 से कलश विसर्जन की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। और शाम 7 बजे से भंडारा का आयोजन किया जाएगा। माता रानी के दरबार में सुबह शाम भक्त पूजन कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link