{“_id”:”6700902f25ce5bd7df0ce017″,”slug”:”industrial-area-will-developed-on-50-acres-in-akbarpur-150-factories-will-set-up-5000-people-get-employment-2024-10-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: अकबरपुर में 50 एकड़ में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र, लगेंगी 150 फैक्टरियां…5000 लोगों को मिलेगा रोजगार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Kanpur Dehat News: सरकार की पहल पर प्रशासन ने जमीन चिह्नित कर उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की है। बता दें कि उद्योग विभाग इंडस्ट्रियल एरिया की तर्ज पर विकसित करेगा। वहीं, सर्किल रेट पर जमीन का आवंटन किया जाएगा।
फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
कानपुर देहात में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से अकबरपुर तहसील के कुंभी में 50 एकड़ जमीन पर औद्योगिक आस्थान (औद्योगिक क्षेत्र) विकसित किया जाएगा। इसमें करीब 150 (छोटी-बड़ी) फैक्टरी संचालित हो सकेंगी। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से करीब पांच हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
Trending Videos
प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन ने कुंभी में जमीन चिह्नित कर उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद उद्योग विभाग इस जमीन को इंडस्ट्रियल एरिया की तर्ज पर विकसित करेगा। उद्यमियों को जमीन का आवंटन सर्किल रेट पर किया जाएगा। उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर कुंभी की जमीन उद्योग विभाग के नाम हस्तांतरित कर दी जाएगी। यह जिले का दूसरा औद्योगिक आस्थान होगा। इससे पहले रनियां में एक औद्योगिक आस्थान बनाया गया है।