[ad_1]
स्कूली बच्चों ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का काफिला रुकवाया और घटना के बारे में जानकारी दी।
भरतपुर में कुछ बदमाश एक प्राइवेट स्कूल की बस में घुसे और जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने बस में बैठी छात्राओं के कपड़े फाड़ दिए। जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने छात्रों के साथ मारपीट की। घटना उच्चैन थाना इलाके में हुई।
.
बदमाशों के पास लाठी, डंडों के साथ ही पिस्टल भी थी। बदमाशों ने विरोध करने वाले छात्रों की कनपटी पर पिस्टल भी तान दी। करीब 15 मिनट बाद बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद ड्राइवर बस को लेकर थाने पहुंचा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने वहां से गुजर रहे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के काफिले को रुकवाया और मंत्री को आपबीती बताई।
बच्चों से बात करने के बाद जवाहर सिंह बेढम ने पुलिस अधिकारियों को आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दी है।
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पुलिस अधिकारियों को मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
बस में बैठे छात्र ने बदमाशों को बताई लोकेशन स्कूल बस के ड्राइवर हरगोविंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि आज स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने के लिए 2 बजे रवाना हुआ। 26 सीटर बस में करीब 22 बच्चे थे। बस में एक छात्र कुछ लोगों को फोन कर रहा था। वो छात्र अपने साथियों को बस की लोकेशन के बारे में बता रहा था।
ड्राइवर ने बताया- जब बस नगला और जयचौली के बीच एक जगह पर पहुंची तो ईको गाड़ी और करीब 4 बाइक पर 15 से 20 लोग वहां पहुंचे। इन लोगों ने बस को रुकवाया और जबरन अंदर घुस गए। इसके बाद बदमाश ने बच्चियों के कपड़े फाड़ने लगे। इसमें बस से फोन कर लोकेशन देने वाला छात्र भी शामिल था।
विरोध करने पर छात्रों को पीटा ड्राइवर ने बताया- बस में सवार अन्य छात्रों ने बदमाशों का विरोध किया तो फोन करने वाला छात्र और बदमाश उनको पीटने लगे। बदमाशों के पास लाठी, डंडों के साथ ही पिस्टल भी थी। बदमाशों ने अन्य छात्रों की कनपटी पर पिस्टल तान दी। ड्राइवर ने बताया कि फोन पर बात करने वाला छात्र पिछले 3 दिन से इन बदमाशों को बस की लोकेशन दे रहा था।
सैलरी के रुपए लेकर फरार हो गए आरोपी हरगोविंद ने बताया- आज उसे स्कूल से 10 हजार रुपए सैलरी मिली थी। बदमाश उसके रुपए भी लूटकर ले गए। बदमाशों ने करीब 15 मिनट तक स्कूल बस में उत्पात मचाया और बस को हाईजैक करके रखा। बदमाशों के जाने के बाद उसने घटना में शामिल नाबालिग छात्र को उसके घर छोड़ा और फिर छात्र-छात्राओं से भरी बस को लेकर उच्चैन थाने पहुंचा।
छात्र-छात्राओं ने रुकवाया गृह राज्य मंत्री का काफिला दोपहर करीब 3 बजे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम बयाना से भरतपुर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान उच्चैन थाने के सामने पीड़ित छात्र-छात्राओं ने उनके काफिले को रुकवाया और घटना के बारे में बताया। इसके बाद गृह राज्य मंत्री ने उच्चैन थाना अधिकारी प्रदीप कुमार को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए।
थानाधिकारी बोले- तीन टीमें गठित की, दबिश दे रहे हैं थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया- घटना का पता लगने के बाद पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी तक किसी को डिटेन नहीं किया गया है।
इनपुट- विशेष गर्ग, उच्चैन
[ad_2]
Source link