[ad_1]
हिसार जिले में नारनौंद क्षेत्र के गांव बुडाना के एक युवक पर दो भाइयों सहित चार लोगों ने मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। नारनौंद थाना पुलि
.
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में रोहित ने बताया कि वह गांव बुडाना का रहने वाला है और मेहनत मजदूरी का काम करता है। वह कक्षा नौवीं तक पढ़ा लिखा है। युवक ने बताया कि 2 अक्टूबर को रात करीब 11 बजे मैं कैप्टन अभिमन्यु के बेटे सात्विक के राखी में हुए कार्यक्रम से अपने घर जा रहा था। जब मैं मेरे गांव के सरकारी स्कूल के गेट पर पहुंचा, तो गांव बुडाना निवासी अभिषेक ने आते ही मुझे थप्पड़ व मुक्के मारने लगा।
इतनी देर में उसका भाई अमन भी वहां मौके पर आ गया और उसने भी मेरे साथ मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि उनके साथ दो अन्य युवक और भी थे जिनका मैं नाम नहीं जानता, मगर सामने से देखकर पहचान सकता हूँ।
मारपीट के दौरान अभिषेक भागकर अपने घर चाकू लाया और मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने चाकू से मेरे पेट में वार किया, जिसके बाद मैं चिल्लाया तो आस पास के लोगों को आता देखकर सभी आरोपी अपने हथियार सहित मौके से फरार हो गए। उसके बाद मेरे परिवार के लोग नारनौंद के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जहां मेरी मरहम पट्टी करके हिसार रेफर कर दिया। नारनौंद थाना पुलिस ने रोहित के बयान दर्ज कर अभिषेक, अमन व दो अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link