[ad_1]
कैलिफोर्निया में इस साल वेस्ट नाइल वायरस के 63 मामलों में से 6 मौतें हुई हैं। पिछले सप्ताह 87 नए पॉजिटिव मच्छर के नमूने मिले। सीडीपीएच के अनुसार, डब्ल्यूएनवी संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है और यह…
लॉस एंजिल्स, एजेंसी। अमेरिकी प्रान्त कैलिफोर्निया में इस साल मच्छर जनित वेस्ट नाइल वायरस (डब्ल्यूएनवी) के 63 मामलों में से छह मौतें दर्ज की गईं हैं। कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ (सीडीपीएच) ने रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया में चार नए डब्ल्यूएनवी सकारात्मक मामले सामने आए थे। लॉस एंजिल्स काउंटी में अगस्त और सितंबर में चार लोगों को डेंगू हो गया और इनमें से किसी ने बाहर यात्रा नहीं की थी।
पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया में कुल 87 नए डब्ल्यूएनवी पॉजिटिव मच्छर के नमूने रिपोर्ट किए गए। सीडीपीएच के अनुसार, इस साल अब तक राज्य में 1,835 सकारात्मक मच्छर के नमूने सामने आए हैं। डब्ल्यूएनवी एक मच्छर जनित वायरस है जो मनुष्यों, घोड़ों और पक्षियों में बीमारी का कारण बनता है। डब्ल्यूएनवी संक्रमित मच्छर के काटने से लोगों में फैलता है। यह लोगों को बीमार कर सकता है और मौत का कारण भी बन सकता है।
[ad_2]
Source link