[ad_1]
Manoj Chauhan Asks Question Zakir Naik: इस्लामी कट्टरपंथी प्रचारक जाकिर नाइक इन दिनों पाकिस्तान का मेहमान बना हुआ है. वहां उसका जोरदार स्वागत भी हुआ. इन सब के बीच एक ऐसा घटनाक्रम हुआ कि पाकिस्तान के इस ‘लाडले’ को गजब बेइज्जती का सामना करना पड़ा. कट्टर इस्लाम को लेकर पाकिस्तान में हिंदू स्कॉलर ने उसे आईना दिखाया.
दरअसल, पाकिस्तान में जाकिर नाइक के स्वागत में एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मौलवी और स्कॉलर को आमंत्रित किया गया था. इसी कार्यक्रम में हिंदू प्रोफेसर मनोज चौहान भी पहुंचे थे. उन्होंने भरे मंच से कट्टरपंथ पर जाकिर नाइक से सवाल पूछ लिया तो वो पहले तो बगलें झांकने लगा फिर जवाब में इधर-उधर की बातें करने लगा.
मनोज चौहान ने क्या पूछ लिया?
मंच पर मनोज चौहान ने अपनी बात की शुरुआत संस्कृत के एक श्लोक से की. इसके बाद उन्होंने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण ने भगवदगीता में कहा है कि मनुष्य की कर्मभूमि समाज है और उसे उसके कर्मों से मापा जाएगा. कर्मों से भागना नहीं है, कर्म ही कर्तव्य है और कर्तव्य की धर्म है लेकिन धर्म सिर्फ हित के लिए होगा तो वह धर्म सिर्फ पाप की ओर ले जाने वाला है. इसलिए अपनों से मुक्त होकर समाज के लिए काम करना चाहिए, वहीं से मोक्ष का मार्ग मिलेगा.”
इसके बाद उन्होंने जाकिर नाइक से कट्टरपंथ पर सवाल करते हुए कहा, “पूरी दुनिया में यहां तक कि भूमध्य सागरीय देशों में मजहब के नाम पर लोगों को मारा जा रहा है. इससे मजहब की बदनामी हो रही है. मेरा सवाल है कि पाकिस्तान समेत दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो मजहब के नाम पर अलगाव फैला रहे हैं तो उसे रोकने के लिए क्या करना चाहिए?”
Sanatani Hindu scholar of Pakistan quoted Bhagvat Gita and asked Zakir Naik about the solution to conflicts in the society.
Islamist Zakir Naik suggested everyone to convert to Islam!
The agenda is clear! pic.twitter.com/Ro9WtlgH38
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 4, 2024
जाकिर नाइक ने दिया ये जवाब
इस सवाल का जवाब देने के लिए जब जाकिर नाइक खड़ा हुआ तो वो इधर-उधर की बातें करने लगा. सवाल को दोहराते हुए जाकिर ने कहा कि इन भाई साहब का सवाल बेहद अहम है कि मजहब के नाम पर आखिर झगड़े क्यों होते हैं और इसका हल क्या है? जाकिर नाइक ने कहा, “मेरे पास कुरान की एक आयत पड़ी है, जिसें मैं मास्टर कहता हूं. इसमें कहा गया है कि आइए हम उस बात की तरफ चलें जो हमारे बीच एक है.”
जवाब में जाकिर नाइक ने सवालों को स्वीकार करते हुए कहा, “यह एक अच्छा सवाल था. वह पूछ रहे हैं कि शांति का समाधान क्या है. इसका जवाब सरल है और कुरान में लिखा है. शांति के लिए मुख्य कुंजी यह है कि सभी को इस्लाम में परिवर्तित होना चाहिए. हम एक ही इबादत करते हैं.”
ये भी पढ़ें: उधर पाकिस्तान पहुंचे जाकिर नाइक को झेलनी पड़ी जलालत, इधर इंडिया में भी कट्टरपंथी भगोड़े के खिलाफ हुआ बड़ा ऐक्शन!
[ad_2]
Source link