[ad_1]
Israel Hezbollah War: ‘मैंने मौत को बहुत करीब से देखा है…किसी और की जिंदगी के लिए मरना ही मेरी मंजिल है’ फिल्म आवारापन का ये डॉयलॉग एबीपी के जांबाज रिपोर्टर जगविंदर पटियाल पर इन दिनों सटीक बैठता है.
एबीपी की टीम बेरूत से इजरायली हमले का मंजर बयां कर रही है. हिज्बुल्लाह को इजरायल ने एक और नया जख्म दिया है. लेबनान में इजरायली बारूद ने हिज्बुल्लाह के नए चीफ का खात्मा कर दिया.
जहां इजरायल बरसा रहा बम, वहां खड़े हैं हम
जलते मकान, हवाई हमले और विस्फोट के शोर के बीच एबीपी न्यूज़ की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंच चुकी है. इस दौरान एबीपी न्यूज के सामने इजरायली हमला हुआ है. इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के कथित ठिकानों पर उस वक्त हमला किया जब एबीपी न्यूज़ के जांबाज रिपोर्टर जगविंदर पटियाल कैमरे पर हमलों की रिपोर्टिंग कर रहे थे.
इजरायली हमले में जिस इमारत को निशाना बनाया गया है दावा किया जा रहा है वहां हिज्बुल्लाह की गतिविधियां थीं. ABP न्यूज़ के रिपोर्टर उस बिल्डिंग के पास रिपोर्टिंग कर रहे थे, जहां पर हिजबुल्लाह के लोग सुबह के समय मीटिंग करते थे.
क्या जंग में पिस जाएगा पूरा पश्चिमी एशिया?
लेकिन, अब दुनिया भर में सबसे बड़़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि, क्या मिडिल ईस्ट में अब महासंग्राम छिड़ेगा. लेबनान और गजा पर इजरायल के हमले के खिलाफ ईरान खुलकर खड़ा है. ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता खामेनेई ने इस जंग को रुकने नहीं देने का ऐलान किया है. दूसरी ओर नसरल्लाह के बाद हाशिम सैफीद्दीन की मौत की खबर हिज्बुल्लाह के लिए टेंशन बढ़ाने वाली है. इजरायल के बारूदी अटैक की ये तस्वीरें गवाही दे रही हैं.
कौन करेगा हिज्बुल्लाह का नेतृत्व?
हिज्बुल्लाह में हसन नसरल्लाह के बाद हाशिम सफीद्दीन को ही उसका वारिस माना जाता था. इसके अलावा नैबिल काऊक, इब्राहिम अमीन अल-सैय्यद, मोहम्मद रजा, वफीक सफा भी ऐसे कमांडर थे जो हिज्बुल्लाह की कमान संभाल सकते थे लेकिन इजरायली हमले में सारे मारे गए. फिलहाल हिज्बुल्लाह के बदर यूनिट का कमांडर अबू अली रिदा ही जिंदा है. इजरायल इसकी तलाश कर रहा है और कहा जा रहा है कि अब हिज्बुल्लाह की कमान अबू अली रिदा के हाथों आ सकती है.
ये भी पढ़ें:
हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के वारिस हाशिम सफीद्दीन का भी काम तमाम! अब इजरायल के निशाने पर कौन?
[ad_2]
Source link