[ad_1]
नागौर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण।
नागौर जिला परिषद के सभागार में आज साधारण सभा की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने की। बैठक में सांसद हनुमान बेनीवाल, मकराना विधायक जाकिर हुसैन गेसावत व मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू के साथ ही डीडवाना-कुचामन कलेक्टर पुखराज सेन और नागौर एड
.
बैठक में उपजिला प्रमुख शोभाराम ने पेयजल पाइप लाइन और नए जलाशयों को लेकर बात रखी। विधायक जाकिर हुसैन गेसावत ने टूटी हुई सड़कों की मरम्मत करवाने, बिजली व्यवस्था सुचारू करवाने और अवैध खनन पर अंकुश लगाने का मुद्दा उठाया। जिला परिषद की साधारण सभा को मजाक बताते हुए कहा कि आज एक साल बाद जिला परिषद की बैठक हुई है। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक साल तक जिला परिषद की बैठक ही नहीं हुई। जिला परिषद सदस्य संजीव चौधरी डांगावास ने बैठक में छोटी खाटू में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में लेटलतीफी का मुद्दा उठाया। डांगावास ने कहा कि छोटी खाटू में बहुचर्चित खसरा नंबर 1511 राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 3 साल से रूकी हुई है। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद राजस्व टीम का गठन कर खसरा नंबर 1511 में 56 अतिक्रमी को चिन्हित किया था। इस भूमि को तुरंत अतिक्रमण करना चाहिए।
मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है। खनन विभाग के अधिकारी पुलिस जाब्ते की सहायता से अवैध खनन को रोकें। मेड़ता में सड़कों की मरम्मत को लेकर सकारात्मक कदम उठाने, नए जलाशयों का निर्माण करने और मेड़ता में अतिरिक्त जीएसएस का प्रस्ताव सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 का मूल/पूरक प्लान व अनुमोदन तथा 15 वें वित्त आयोग/ राज्य वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा हुई। सरकारी स्कूलों, जीएसएस व अन्य प्रस्तावित सरकारी भवनों के लिए भूमि आवंटन, ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्यों हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने का प्रस्ताव लिया गया।
सीईओ रविंद्र कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में घर-घर जल कनेक्शन के लिए गए पैसों की जांच के लिए कमेटी बनेगी, ताकि इन पैसों का हिसाब हो सके। टूटी सड़कों की मरम्मत और नए जलाशयों के लिए सभी ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव लेकर उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजे जाएंगे। बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने पहले से भेजे हुए सिंगल फेस के ट्यूबवैल को जल्द स्वीकृत करवाने की मांग की।
[ad_2]
Source link