[ad_1]
कुलवंत बाजीगर, भाजपा प्रत्याशी गुहला
हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले कैथल जिले के गुहला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा प्रत्याशी पर सोशल मीडिया पर भ्रामक व फर्जी पोस्ट डालने का आरोप लगाया है। कां
.
शिकायतकर्ता अमरेंद्र सिंह खारा निवासी सीवन ने डीएसपी गुहला को दी शिकायत में बताया कि देवेन्द्र हंस कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार है और गुहला विधानसभा 15 (एस.सी) से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा के प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर ने उनके कांग्रेस उम्मीदवार देवेन्द्र हंस की नकली आवाज तैयार करवाकर सोशल मीडिया पर जाति व धर्म के नाम से दुष्प्रचार किया है और अपने समर्थकों से उसे वायरल करवा रहा है।
डीएसपी गुहला को दिए गए शिकायत की कॉपी
कांग्रेस उम्मीदवार की आवाज में फर्जी पोस्ट करने का आरोप शिकायत कर्ता ने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुलवंत बाजीगर जान बूझकर देवेन्द्र हंस का इलेक्शन में गैर कानूनी तरीके से उसकी नकली आवाज तैयार करवाकर सोशल मीडिया पर जाति के तौर पर गलत प्रचार करवा रहा है। जो कि सरासर गैर कानूनी है और चुनाव आयोग की हिदायतों के खिलाफ है। शिकायत पत्र में आगे लिखा है कि कुलवंत बाजीगर जान बूझकर चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना ना करते हुए देवेन्द्र हंस के खिलाफ दुष्प्रचार करवा रहे हैं ताकि देवेन्द्र हंस को चुनाव में नुकसान हो सके और कुलवंत बाजीगर को सीधा तौर से फायदा पहुंच सके।
कानूनी कार्रवाई की मांग देवेन्द्र हंस ने कभी किसी जाति के बारे में किसी प्रकार की कोई गलत बात नहीं बोली। शिकायतकर्ता ने कहा कि जो आवाज सोशल मीडिया पर डाली गई है वो देवेन्द्र हंस की नकली आवाज तैयार करके डाली गई है। शिकायत कर्ता ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में सीवन थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि डीएसपी गुहला के मार्फत एक शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जांच करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link