[ad_1]
नई दिल्ली. इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट अदनान शेख शादी के बाद से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. 24 सितंबर को अदनान ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड आयशा संग निकाह किया है. लेकिन शादी के बाद से ही वह विवादों के केंद्र में आ गए हैं क्योंकि उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
शादी की फोटोज सामने आने के बाद से ही अदनान शेख ने नाराजगी जाहिर की है. यही नहीं इन्फ्लुएंसर ने अपनी बहन द्वारा लगाए आरोपों पर पर भी चुप्पी तोड़ी है. अदनान शेख ने जो अपनी पत्नी आयशा की प्राइवेसी को देखते हुए पैपराजी को उनकी फोटो लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्हें काफी आचोनाओं का सामना करना पड़ा था. अब अदनान ने इन सारी चीजों पर चुप्पी तोड़ी है.
तस्वीरों में दुल्हन को चेहरे पर मास्क पहने देखा गया, जिससे आलोचना और बढ़ गई. इस बारे में बात करते हुए अदनान ने कहा, “मैंअपनी पत्नी को परदे में रखना चाहता था. मैं अपनी पत्नी को सोशल मीडिया पर कंटेंट के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहता था, जैसा कि दूसरे करते हैं. मैं अपनी लव लाइफ को प्राइवेट रखना चाहता था, क्योंकि मैंने देखा है कि नजर लग जाती है और नजर बहुत बुरी चीज है. मुझे इस बारे में ट्रोलिंग की परवाह नहीं है”.
बहन के दांवों पर अदनान ने किया रिएक्ट
हाल ही में अदनान शेख की बहन इफ्फत ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन पर और उनके ससुर पर शारीरिक हमला करने का आरोप सामने आया था. इफ्फत ने यह भी आरोप लगाया कि आयशा जोकि कथित तौर पर हिंदू हैं और उन्होंने धर्में बदलकर अदनान शेख से निकाह किया है. दावा किया गया है कि उनका असली नाम रिद्धि जाधव था और वह पहले इंडिगो के लिए एयर होस्टेस के तौर पर काम करती थी. अब अदनान ने खुलासा किया है कि”इफ्फत की सास की मांग थी कि उसे फ्लैट दिया जाए. फिर वो चाहते थे कि मेरी शादी मेरी बहन के पति से हो. क्योंकि मैंने अपनी मर्जी से शादी की इसलिए वो ये सब चीजें आरोप लगा रहे है’.
अदनान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया, ‘मैंअपनी पत्नी को पर्दे में रखना चाहता था. सोशल मीडिया पर उन्हें वायरल करना मुझे ठीक नहीं लगा. मैं पत्नी को कंटेंट के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहता था, जैसा कि दूसरे करते हैं. मेरे हिसाब से लव लाइफ प्राइवेट होनी चाहिए. ऐसा करने से बुरी नजर लग जाती है.’
Tags: Entertainment news., TV Actor
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 17:28 IST
[ad_2]
Source link