[ad_1]
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष एम. वेंकटेशन ने नागौर में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेसन ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों को आईडी कार्ड जारी किए जाएं और उनके आईडी कार्ड पर ईपीएफ नंबर, इंश्योरेंस नंबर व सामान्य जानकारी भी होनी चाहिए। सभी सफाई कर्मचारियों का बीमा होना जरूरी है। इसके लिए सभ
.
सफाई कर्मचारी आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. वेंकटेशन एक दिवसीय नागौर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकटेशन ने नगर परिषद अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों की सूची मांगी। इस दौरान उन्होंने सभी नगर निकाय अधिकारियों से अधीनस्थ सफाई कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी और भुगतान की प्रक्रिया के पूछा। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को महीने में एक बार सफाई कर्मचारियों के कार्यों व उनको मिलने वाले भुगतान का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकटेशन ने कहा कि नगरपरिषद व श्रम विभाग कार्य में लापरवाही करने वाली एजेंसियों को नोटिस जारी करें। सभी कर्मचारियों को एक समान वेतन व बोनस जैसी सुविधा तथा न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय उत्सव/त्यौहार के दिन काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को बाेनस दिया जाना चाहिए। सफाई कर्मचारियों को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए समय-समय पर शिविर भी आयोजित करवाएं जाएंगे।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों को बकाया पेमेंट आगामी एक माह में दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही जिन सफाई कर्मचारियों के खाते में राशि नहीं आ रही है, वे बैंक जाकर अपना वेरीफिकेशन करवाएं और अब तक मिली सैलरी का स्टेटमेंट भी निकालें। इस दौरान एडीएम चंपालाल जीनगर, एसपी नारायण टोगस, सीईओ रविंद्र कुमार और कार्यवाहक आयुक्त रमेश रिणवां भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link