[ad_1]
नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक चोर को घर की पार्किंग में चोरी करते समय पकड़ा गया। चोर ने मोटर को खोलने की कोशिश की, लेकिन मालिक ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने पर उसने अपने सिर पर पत्थर मारकर…
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता लक्ष्मी नगर इलाके में शनिवार को घर की पार्किंग में चोरी के इरादे से घुसे एक चोर को मालिक ने रंगे हाथ दबोच लिया। इस दौरान वह पार्किंग में लगी एक मोटर को खोलने की कोशिश कर रहा था। पकड़े जाने पर चोर ने अपने सिर पर पत्थर मारकर खुद को घायल कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची लक्ष्मीनगर पुलिस आरोपी को पकड़कर पूछताछ कर रही है। जांच में इसके पास से चोरी में इस्तेमाल लोहे की एक रॉड बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक, 46 वर्षीय पीड़ित किशन सिंह लक्ष्मी नगर के जगत राम पार्क स्थित एम-153 (दूसरा तल) में परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली सचिवालय में सीएम कंट्रोल रूम में काम करते हैं। शनिवार को शाम करीब सात बजे उन्हें घर के भूतल स्थित पार्किंग से तोड़फोड़ की आवाज आई तो वह देखने के लिए नीचे पहुंच गए। वहां उन्होंने देखा कि चोर पार्किंग में लगी मोटर को तोड़कर निकाल रहा था और किशन को देख कर वह भागने लगा। तत्काल चोर का पीछा कर उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से चोर को मौके पर ही दबोच लिया। चोर की पहचान शकरपुर निवासी राजू हलदर के रूप में हुई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जांच में उसके पास से चोरी में इस्तेमाल की लोहे की रॉड बरामद हुई। पुलिस पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
[ad_2]
Source link