[ad_1]
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए धौलपुर पुलिस ने स्कूलों में पहुंचकर ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए धौलपुर की ट्रैफिक पुलिस रोज नए प्रयोग कर रही है। इस कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने स्कूलों में पहुंचकर स्टूडेंट के साथ ट्रैफिक रूल्स की पालना कराने के लिए समझाइश की है। बिना किसी तय कार्यक्रम के ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर
.
ट्रैफिक इंचार्ज टीनू सोगरवाल ने बताया कि आमतौर पर सरकार द्वारा के कार्यक्रम के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जाता है। कुछ दिनों तक अभियान चलाने के बाद ट्रैफिक व्यवस्थाएं पहले की तरह हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस बार बिना किसी के कार्यक्रम के स्कूलों में पहुंचकर बिना हेलमेट चलने वाले छात्रों के साथ समझाइश की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में पहुंचने वाले छात्रों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी देने के लिए अलग से क्लास लगाई जा रही हैं, जिसमें ट्रैफिक रूल्स समझाने के बाद छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब भी किए जा रहे हैं।
ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए पूर्व में रात के वक्त होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टर बांधने का अभियान चलाया गया था। इसी के साथ ट्रैफिक रूल्स समझाने के लिए प्रतिदिन अलग-अलग स्कूलों में क्लास ली जा रही हैं, जिसमें छात्रों को ट्रैफिक रूल्स की गहनता से जानकारी दी जा रही है।
[ad_2]
Source link