[ad_1]
बवानी खेड़ा के स्कूल में मतदान के लिए की गई तैयारियां।
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा हलका प्रदेश में हॉट बना हुआ है। पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब इस सीट के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, उतर प्रदेश मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री सहित अन्य नेताओं ने अपने-अपन
.
बवानी खेड़ा हलके में कुल बूथ 235 बनाए गए हैं, जिन पर मतदान होना है। वहीं स्थानीय बवानी खेड़ा के 5 विद्यालयों में 17 बूथ बनाए गए हैं।
इन जगहों पर बनाए बूथ
वहीं राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला ढुंढ़वा जोहड़ के पूर्वी कक्ष में बूथ 62, मध्य कक्ष में बूथ 64, इसी विद्यालय के पश्चिम कक्ष में बूथ 75, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दक्षिणी भाग का पश्चिमी कक्ष बूथ 63 मध्य कक्ष, इसी विद्यालय के दक्षिणी भाग का पश्चिमी का बूथ 65, राजकीय प्राथमिक पाठशाला के पूर्व कक्ष में बूथ 66, इसी विद्यालय के पश्चिमी कक्ष में बूथ 67, इसी विद्यालय के पूर्वी कक्ष में बूथ 68,
इसी विद्यालय में पश्चिमी कक्ष में बूथ 69, इसी विद्यालय के दक्षिणी कक्ष में बूथ 70, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पूर्वी कक्ष में बूथ 71, इसी विद्यालय के दक्षिणी कक्ष में बूथ 72, इसी विद्यालय के दक्षिणी पूर्वी कक्ष में बूथ 73, इसी विद्यालय के दक्षिणी कक्ष में बूथ 74, राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला ढ़ाणी यादव के पूर्वी कक्ष में बूथ 76, इसी विद्यालय के मध्य कक्ष में कक्ष में बूथ 77,
इसी विद्यालय के पश्चिमी कक्ष में बूथ 78 शामिल हैं, जहां पर मतदान होगा।
स्कूल संचालकों ने सभी व्यवस्थाएं की पूरी
बवानी खेड़ा के सभी विद्यालय मुखियाओं ने विभाग के आदेशानुसार विद्यालय में चुनाव स्थल व आसपास सफाई व्यवस्था, बिजली-पानी, पंखे सभी की व्यवस्था दुरुस्त की हुई है, ताकि आने वाली चुनावी टीम व संबंधित स्टाफ को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और सभी शांतिपूर्वक तरीके से मतदान करवा सकें।
[ad_2]
Source link