[ad_1]
झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा ने छह विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी अध्यक्ष जयराम महतो डुमरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने डुमरी, जमुआ, राजमहल, तमाड़, सरायकेला और छतरपुर सीट से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। गुरुवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी अध्यक्ष जयराम महतो ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि बुधवार को पारसनाथ में आयोजित केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से छह प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई। जयराम ने बताया कि अगले एक-दो दिनों में पार्टी की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी। छह प्रत्याशियों में से दो महिलाओं को उन्होंने टिकट देकर आधी आबादी का भी सम्मान किया है। अपनी दूसरी सीट के बारे में जयराम ने कहा कि वह टुंडी, बाघमारा, मांडू, गोमिया या बेरमो में से किसी एक सीट पर और चुनाव लड़ेंगे।
सिल्ली से अमित को प्रत्याशी बनाने का प्रयास जयराम महतो ने कहा कि सिल्ली को लेकर वह विशेष रणनीति तैयार कर रहे हैं। वहां से पूर्व विधायक अमित महतो को जेकेएलएम से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। वह चाहते हैं कि झारखंडी हित की बात करनेवाले नेता मिलकर चुनाव लड़ें तो बेहतर है।
खतियान आधारित नियोजन नीति समेत स्थानीय मुद्दों पर लड़ेंगे जयराम महतो ने कहा कि वह स्थानीय मुद्दे पर लड़ेंगे। झारखंड में खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग पार्टी करती आ रही है। इस मुद्दे को वह जनता के बीच में ले जाएंगे। साथ ही विस्थापन, कोल एरिया में मजदूरों की समस्या को लेकर चुनाव में जाएंगे। झारखंड की लगभग सभी पाटियों ने उनसे गठबंधन के लिए ऑफर दिया है,पर वह किसी से गठबंधन नहीं करने वाले हैं। जयराम ने कहा कि संताल में बांग्लादेशी घुसपैठियों का वह विरोध करते हैं। घुसपैठियों की वजह से आदिवासियों की संख्या घट रही है। इससे झारखंड की डेमोग्राफी बदल जाएगी।
70 सीटों पर लड़ेगी पार्टी, छह पर प्रत्याशी तय
जयराम ने कहा कि उत्तरी छोटानागपुर की सभी सीटों समेत लगभग 70 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है। बाकी सीटों पर आवेदन आए तो सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जयराम महतो ने जमुआ से रोहित कुमार दास, राजमहल से मोतीलाल सरकार, तमाड़ से दमयंती मुंडा, सरायकेला से प्रेम मार्डी, छतरपुर से प्रीति राज को जेएलएलम का प्रत्याशी घोषित किया है।
[ad_2]
Source link