[ad_1]
फ्लैग मार्च के दौरान बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारी व अन्य।
हरियाणा के जिले फरीदाबाद में विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने सम्बन्धित टीम को आदर्श चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के फ्लैग मार्च करते हुए निर्देश दिए। बता दे
.
रात के समय सड़क पर दौड़ता अधिकारियों का काफिला।
पुलिस और जिला प्रशासन मुस्तैद
इस मौके पर डीसी ने कहा कि मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित हिदायतों की पालना बेहतर ढंग से करते हुए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। बता दें कि वीरवार की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का पहिया थम गया। शराब में ठेके भी बंद कर दिए गए। इस मौके पर फ्लैग मार्च निकालकर यह संदेश दिया गया कि पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
यदि किसी ने चुनावी माहौल को बिगड़ने की कोशिश की तो किसी भी सूरत में उसे बख्शा नहीं जाएगा।
[ad_2]
Source link