[ad_1]
सुंदेलाव तालाब में मर रही मछलियों की सूचना पर गुरुवार शाम जिला कलेक्टर प्रदीप के गावंडे ने नगर परिषद की टीम के साथ सुंदेलाव तालाब पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर को कार्यवाही कर सीवरेज के पानी को तालाब में जाने से रोकने के
.
जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने नगर परिषद के अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए तालाब में प्रदूषित पानी के प्रवाह को रोकने,तालाब किनारों को अच्छी तरह साफ सफाई करने का निर्देश दिया। साथ ही मत्स्य विभाग की टीम द्वारा दिए गए सुझावों के अनुरूप पानी को चूने की सहायता से स्वच्छ करने के भी निर्देश दिए। जिससे पानी में ऑक्सीजन का स्तर सुधरे एवं जलीय जीवों की सुरक्षा हो सके। जिसके बाद टीम ने सुन्देलाव तालाब में चूना डाल कर पानी में ऑक्सीजन को का स्तर बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान तालाब किनारे खड़े लोगों ने जिला कलेक्टर को तालाब की साफ-सफाई कराने के लिए निवेदन किया। नगर आयुक्त दिलीप माथुर को कई बार शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं करने पर लोगों ने खरी खोटी सुनाई। हालांकि जिला कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही तालाब में जा रहा पानी को बंद करा दिया जायेगा। इस दौरान नगर परिषद एडीएम शिवचरण मीणा, आयुक्त दिलीप माथुर, एटीपी शिवदान जांगिड़ सहित नगर परिषद के कार्मिक मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link