[ad_1]
एडीए द्वारा किया गया सील
– फोटो : एडीए
विस्तार
आगरा में चोरी छिपे रात में अवैध मार्केट व बिल्डिंगें खड़ी हो रही हैं। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही। सत्यापन के लिए बृहस्पतिवार को एडीए सचिव पहुंचीं, तो कहीं सेटबैक कवर मिला, कहीं मोबाइल टावर खड़ा था, जिन्हें सील व शमन के निर्देश दिए हैं।
एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन के निरीक्षण के बाद प्रवर्तन दल ने चार अवैध निर्माण सील किए हैं। समेकित जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर इन निर्माणों की शिकायत की गई थी। एडीए की तरफ से जो निस्तारण आख्या दी गई। उससे आवेदक संतुष्ट नहीं थे। संदर्भ डिफॉल्टर श्रेणी में आ गए। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन को सत्यापन के निर्देश दिए। गुरुनाम सिंह अरोड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जयपुर हाउस में ठाकुर दास भोजवानी ने सेटबैक घेर कर निर्माण किया है। जांच में शिकायत सही मिली। जिसके बाद अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।
इसके बाद सचिव बाईंपुर स्थित पार्थ एन्कलेव पहुंचीं। यहां स्वीकृत मानचित्र के विचलन की शिकायत थी। जो मौके पर सही पाई। सचिव ने तत्काल आंशिक विचलन को शमन कराने और नहीं कराने पर अवैघ निर्माण सील के निर्देश दिए। यहां से सचिव शास्त्रीपुरम, सेक्टर-2 सी में एक घर पर लगे मोबाइल टॉवर का निरीक्षण किया। टावर सील मिला। सचिव ने तत्काल टॉवर को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा फतेहपुर सीकरी में निर्माणाधीन अवैध मार्केट को एडीए ने सील किया है।
[ad_2]
Source link