[ad_1]
होटल की कीचन से पकड़ा गया कोबरा।
अलवर शहर के निकट कटीघाटी के पास स्थित एक होटल की कीचन में कोबरा आ गया। जिसे रेस्क्यू करने वाली टीम ने पकड़ा तो कोबरा के पेट से जिंदा चूहे निकले। यह देख वाइल्ड लाइफ रिसर्च एंड रेस्क्यू सेंटर की टीम भी चौक गई। उन्होंने भी ऐसा पहली बार देखा कि सांप के नि
.
वाइल्डलाइफ रिसर्च एंड रेस्क्यू सेंटर टीम के अध्यक्ष विवेक जसाईवाल ने बताया कि गुरुवार शाम को सूचना मिली कि कटी घाटी के पास एक होटल की कीचन में कोबरा है। उसके बाद होटल पहुंचे। वहां से कोबरा को पकड़ा। कोबहरा का बीच का हिस्सा कुछ फूला हुआ था। जिससे लगता कि कोबरा ने कुछ निगला हुआ है। कोबरा को पकड़ने के बाद धीरे-धीरे करके उसके पेट से चूहे के बच्चे बाहर आए। दो बच्चे और एक पॉलिथीन कोबरा ने उगली। खास चौकाने वाली बात यह रही है कोबरा के पेट से दो चूहे बाहर आए। दोनों जिंदा निकले। बाहर निकलने पर चूहे के बच्चे हलचल करने लग गए। जिससे पता चला कि वे जिंदा हैं। रेस्क्यू करने वाली टीम में गजेंद्र सैनी , सूरज राजपूत, कपिल सैनी , अमित बबेरवाल , मयंक खुराना , साजन मल्होत्रा , भीम , भानु आदि शामल रहते हैं। शहर के अलावा जिले और बाहर से कहीं भी किसी भी तरह का सांप मिलने पर इनकी टीम को सूचना दे सकते हैं। ये टीम सांप सहित जंगल के जीवों को रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ती है।
[ad_2]
Source link