[ad_1]
EVM के साथ पोलिंग पार्टियां। – फाइल फोटो
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार गुरुवार शाम को थम गया। अब उम्मीदवार किसी रैली और रोड शो का आयोजन नहीं कर सकेंगे। हालांकि, उन्हें लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगने की छूट रहेगी। यानी प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन चला सकते हैं।
.
इधर, चुनाव आयोग भी हरियाणा में वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी कर चुका है। आज पूरे प्रदेश के 20,632 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर यानी कल सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी। इसका रिजल्ट 8 अक्टूबर को घोषित होगा।
आज सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए EVM वितरण की प्रक्रिया होगी। EVM और वोटिंग की प्रक्रिया के बारे में पोलिंग पार्टियों को पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
करनाल में भारतीय निर्वाचन आयोग के अधिकारी माइक्रो आब्जर्वर की अंतिम रेंडमाइजेशन करते हुए।
कल शाम 6 बजे तक होगा मतदान प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, मतदान 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इस दौरान किसी भी तरह की चुनावी सामग्री को सिनेमैटोग्राफी, टेलीविजन या अन्य उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है।
पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर चुनाव को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सभी थाना SHO को अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। करनाल पुलिस के कप्तान मोहित हांडा ने निर्देश दिए हैं कि अपने एरिया की रायडर और ERV को समय-समय पर चेक करेंगे।
EVM लेने पहुंचीं पोलिंग पार्टियां।
माहौल खराब करने वालों पर सख्ती SP ने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ शरारती तत्व माहौल खराब कर शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। ऐसे व्यक्तियों को विशेष हिदायत देकर उन पर कड़ी नजर रखें, ताकि चुनाव प्रक्रिया को सही और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया जा सके।
पोलिंग पार्टी और माइक्रो ऑब्जर्वर की अंतिम रेंडमाइजेशन 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए पोलिंग पार्टी और माइक्रो ऑब्जर्वर की अंतिम रेंडमाइजेशन भी संपन्न हो चुकी है। करनाल के DC उत्तम सिंह ने बताया कि जिले के 1181 पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टी के लिए अंतिम रेंडमाइजेशन हुई। इसमें करनाल, घरौंडा, इंद्री, नीलोखेड़ी और असंध विधानसभा के पोलिंग स्टाफ को पोलिंग बूथ अलॉट किए गए। इसके साथ-साथ माइक्रो ऑब्जर्वर को भी रेंडमाइजेशन में पोलिंग बूथ अलॉट किए गए।
मशीनों की जांच करतीं पोलिंग पार्टियां।
करनाल में वोटिंग के दिन इन रास्तों को किया डायवर्ट
- करनाल में रेलवे स्टेशन की ओर से कमेटी चौक की ओर आने वाले वाहनों को मच्छी मार्केट चौक से दाएं मोड़कर सदर बाजार से होते हुए कमेटी चौक पहुंचाया जाएगा।
- कमेटी चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहनों को कर्णताल पार्क के पास से सदर बाजार, लक्कड़ मार्केट से होते हुए रेलवे रोड व हांसी चौक पहुंचाया जाएगा।
- आंबेडकर चौक से बस स्टैंड के पीछे जाने वाले वाहन या तो कमेटी चौक की ओर जाएंगे, या मॉल रोड से विक्रम मार्ग होते हुए रेलवे रोड पहुंचेंगे।
- मॉल रोड से DAV कॉलेज की ओर जाने वाला मार्ग बंद होगा। इस रूट के वाहन या तो विक्रम मार्ग से रेलवे रोड जाएंगे, या आंबेडकर चौक से कमेटी चौक की ओर जाएंगे।
- शाखा ग्राउंड से बस स्टैंड की ओर आने वाला मार्ग भी पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
- विर्क अस्पताल रोड से दयाल सिंह कॉलेज की ओर जाने का रास्ता व कुंजपुरा रोड से दयाल सिंह कॉलेज की ओर आने वाला रास्ता भी पूर्णता बंद रहेगा।
[ad_2]
Source link