[ad_1]
.
लंबे अर्से के बाद चतरा जिले में चौकीदार पद पर बहाली को लेकर हुई परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों से पैसे ठगने के लिए एक गैंग सक्रिय है। ठग गैंग के द्वारा परीक्षार्थियों से परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर ठगी का प्रयास किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को अनजान नंबरों से कॉल आ रहे हैं, जिसमें उन्हें कहा जा रहा है कि वे परीक्षा में कुछ अंक पीछे रह गए हैं। कॉल करने वाले ठग परीक्षार्थियों से 25 से 50 हज़ार रुपए की मांग कर रहे हैं, ठगों के द्वारा यह कहा जा रहा है कि यदि वह पैसे देंगे, तो उनके नंबर बढ़ा दिए जाएंगे।
परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को अलग-अलग नंबरों से फोन किया जा रहा है। इसमें दो नंबर ज्यादातर बार इस्तेमाल किया जा रहा है। जिन नंबरों से परीक्षार्थियों को फोन आ रहा है उसमें 09433035770 व 09800570613 शामिल है। ठगों के इस हरकत के बाद परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि अब तक कहीं से कोई ठगी का मामला सामने नहीं आया है। बीते 28 सितंबर को चतरा जिले में सात परीक्षा केंद्रों पर चौकीदार नियुक्ति को लेकर परीक्षा हुई है। परीक्षा को लेकर एसएस प्लस टू हाई स्कूल चतरा, एसएस प्लस टू गर्ल हाई स्कूल चतरा, रामेश्वरलाल खंडेलवाल सरस्वती विद्यामंदिर, नजेरथ विद्या निकेतन हाई स्कूल, इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्यामंदिर हाई स्कूल, आरडीएस इंटर कॉलेज एवं डीएवी पब्लिक स्कूल चतरा में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इव केंद्रों पर 3349 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें 3019 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। 330 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
फर्जी कॉल के झांसे में ना पड़े अभ्यर्थी : डीसी : जिले के उपायुक्त रमेश घोलप ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा है कि अभ्यर्थी किसी भी फर्जी कॉल के झांसे में नहीं आवें। यदि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की पैसे की मांग की जाती है तो अविलंब इसकी जानकारी अपने क्षेत्र के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को या फिर परीक्षा के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता चतरा को दें। टोल फ्री नंबर 1930 पर भी शिकायत कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शी तरीके से परीक्षार्थियों का लिखित परीक्षा का कॉपी जांच किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link