[ad_1]
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े अब तक के सबसे बड़े कोकीन तस्करी नेटवर्क के तस्करों से हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। इस मामले में चार भारतीय और सात विदेशी स्पेशल सेल के रडार पर हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े अब तक के सबसे बड़े कोकीन तस्करी नेटवर्क के तस्करों से हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। इस मामले में चार भारतीय और सात विदेशी स्पेशल सेल के रडार पर हैं। पुलिस को पता चला है कि बरामद कोकीन की खेप एक सप्ताह के भीतर ही दिल्ली पहुंची थी और इसे अगले 15 दिनों के भीतर अलग-अलग जगहों पर भेजा जाना था। इस पूरे नेटवर्क में दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम भी सामने आया है, जो कोकीन का बड़ा सप्लायर है। हालांकि, इस कारोबारी के बारे में अभी पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उधर, तुषार गोयल दुबई के एक कारोबारी का बेहद करीबी है। वही कारोबारी ड्रग्स की सप्लाई करता था।
इस मामले में पांचवी गिरफ्तारी : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा कोकीन तस्करी के अब तक के सबसे बड़े नेटवर्क के चारों तस्करों से हुई पूछताछ के बाद गुरुवार को पांचवें आरोपी जितेंद्र सिंह गिल उर्फ जेसी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। स्पेशल सेल के एडिशन सीपी प्रमोद कुशवाहा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपी को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह ब्रिटेन भागने की फिराक में था।
सरगना से कांग्रेस के क्या संबध : भाजपा
वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने 5600 करोड़ रुपये की मादक पदार्थों की जब्ती के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि आरोपी तुषार गोयल को कांग्रेस नेतृत्व ने भारतीय युवा कांग्रेस की दिल्ली इकाई के आरटीआई प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया था। उन्होंने इस मामले पर कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगते हुए सवाल किया कि क्या मादक पदार्थ डीलरों और कांग्रेस के बीच ऐसी कोई व्यवस्था है कि पार्टी के सत्ता में आने पर हरियाणा में उन्हें खुली छूट दी जाएगी। दोनों के बीच क्या संबंध हैं?
वर्ष 2022 में तुषार को निष्कासित किया गया
इंडियन यूथ कांग्रेस (आईवाईसी) ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि तुषार गोयल, दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस का सदस्य नहीं है। संगठन ने राजनीतिक दलों के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। संगठन ने कहा कि तुषार गोयल को 17 अक्टूबर 2022 को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया गया था और तब से उनका कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस ने मांग की है कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच करे और गिरफ्तार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो। मामले को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए।
[ad_2]
Source link