{“_id”:”66feb72d94690edcf40092b6″,”slug”:”shardiya-navratri-2024-6th-day-maa-katyayani-puja-2024-10-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Navratri 2024: श्रीकृष्ण को पाने के लिए राधारानी ने की थी मां दुर्गा के इस शक्तिपीठ की पूजा, जानें मान्यता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शारदीय नवरात्र यानि देवी मां के नौ स्वरूपों के पूजन का पर्व। वैसे तो देवी मां की 51 शक्तिपीठें हैं, लेकिन इनमें से एक वृंदावन में भी है। इसे कात्यायनी शक्तिपीठ कहा जाता है। मान्यता है कि यहां माता सती के केश गिरे थे। ये वही शक्तपीठ है जहां राधा रानी ने श्रीकृष्ण को पाने के लिए आराधना की थी।
मां कात्यायनी – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
द्वापर में रासेश्वर कृष्ण ने मोहिनी बांसुरी और अनूठी लीलाओं से ब्रज की गोपिकाओं को अपने प्रेमाकर्षण में बांध लिया था। गोपिकाएं तो बलिहारी थीं। उन्होंने कृष्ण को पति के रूप में पाने के लिए मां कात्यायनी की आराधना की। तब से अब तक युवतियां की ओर से सुयोग्य वर के लिए मां की आराधना की परंपरा चली आ रही है।