[ad_1]
पुरोहितों की मादड़ी स्थित दुदाजी के देवरा पर समस्त औदिच्य समाज के कार्यक्रम में शामिल समाज जन
नवरात्रि के मौके पर गरबा शुरू हो गए है। शहर में आज आकर्षक रोशनी और सजावट के साथ गरबा शुरू हुए। शहर में समाज, समूह के साथ मोहल्लों में डांडियां खेले जा रहे है। डांडिया के उत्साह में बच्चों से लेकर युवा और बड़ों तक देखने को मिल रहा है।
.
नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर की ओर से माहेश्वरी भवन सेवा संस्थान में नौ दिवसीय महा महोत्सव गरबा 2024 का भव्य शुभारंभ हुआ। संगठन के सांस्कृतिक सचिव हितेश झंवर ने बताया कि पहले दिन की थीम को येल्लो रखा गया था, जिसके चलते गरबा खेलने वाले सभी समाजजनों ने पीले रंग के परिधानों में गरबा पांडाल पहुंचे और गरबा खेला।अतिथि जमनेश धुप्पड, कैलाश मालू और रातान्प्रकाश माहेश्वरी थे।
माहेश्वरी समाज के डांडिया महोत्सव से पहले भगवान भगवान की पूजा
लक्ष्मीनारायण युवा परिषद एवं परशुराम गरबा मण्डल उदयपुर की ओर पुरोहितों की मादड़ी स्थित दुदाजी के देवरा पर समस्त औदिच्य समाज के नौ दिवसीय शारदीय नवरात्री का शुभारम्भ अभिजीत मुहुर्त में माताजी के घट स्थापना के साथ हुआ। परिषद के हीरालाल गोकलावत व परशुराम गरबा मण्डल के भोपाजी गणेशलाल औदिच्य ईडाणा ने बताया कि दोपहर 12.15 बजे अभिजीत मुर्हूत में मुख्य यजमान बंशीलाल पतावत, सावित्री देवी आदि ने पूजन के साथ माताजी की प्रतिमा की घट स्थापना की।
इससे पूर्व वैदिक मंत्रों के साथ माता जी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो रोड़ नम्बर एक से डीजे की स्वरलहरियों के साथ पाण्डाल स्थल तक पहुंची। शोभायात्रा में युवा परिषद एवं गरबा मण्डल के सदस्य नाचते-गाते हुए शामिल हुए। जैसे ही शोभायात्रा पाण्डाल तक पहुंची तो मातारानी के जयकारों से पुरा पाण्डाल गूंज उठा। उसके बाद विधि विधान से मुर्ति की स्थापना की।
सांस्कृतिक मंत्री हितेश व्यास ने बताया कि शाम बाद पारम्परिक रूप से गरबा खेला गया एवं महाआरती की गई।
[ad_2]
Source link