[ad_1]
कंबाइन पर सवार होकर ट्रैक्टर के काफिले के साथ निकलते गोपाल राणा।
हरियाणा में गुरुवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया। इससे पहले असंध विधानसभा से इनेलो बसपा प्रत्याशी गोपाल राणा ने असंध हलके में कई किलोमीटर तक रोड शो कर वोट की अपील की। इसके अलावा 13 गांवों के राजपूत समाज के लोगों ने बीएसपी-इनेलो प्रत्याशी गोपाल र
.
इनेलो के जिला अध्यक्ष कुकू राणा ने बताया कि 13 गांव के राजपूत समाज के साथ-साथ अन्य गांवों के राजपूत भी गोपाल राणा के साथ हैं। इससे पहले असंध में राजपूत समाज के साथ साथ 36 बिरादरी के लोगों ने बैठकर गोपाल को अपना सर्मथन दिया था।
सालवन गांव में पंचायत करते राजपूत समाज के लोग।
पिता को मिली अस्पताल से छुट्टी
पिछले दो माह से चंडीगढ़ के मैक्स अस् पाल में भर्ती गोपाल राणा के पिता नरेंद्र राणा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। घर पहुंचने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे गोपाल राणा के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हलके लोगों ने पिछली बार उनका साथ दिया था। लेकिन कुछ ही वोटों से उन्हें जीत नहीं मिल पाई। लेकिन इस बार और ज्यादा मेहनत कर उनके बेटे गोपाल को अपना आशीर्वाद दें। ताकि हलके का विकास करवा सके।
असंध हलके में रोड शो निकाल कर वोट की अपील करते गोपाल राणा।
2019 में 1703 वोट से हारे थे नरेंद्र राणा
बतादें कि गोपाल राणा के पिता नरेंद्र राणा ने 2019 में कांग्रेस के गोगी के सामने बीएसपी की टिकट पर इलेक्शन लड़ा था और महज 1703 वोटों से हार गए थे। अब उनके बेटे गोपाल राणा को चुनाव में उतारा गया है, पिता की अच्छी पैठ का तो गोपाल को फायदा मिल ही सकता है, साथ ही इनेलो-बीएसपी गठबंधन का भी फायदा मिल सकता है। इसके अलावा यहां पर जिले राम शर्मा और अमनदीप जुंडला भी मैदान है और वोटों का बंटवारा भी काफी हद तक होगा। ऐसे में गोपाल राणा कितनी वोटों को साधते है और वह 8 अक्टूबर को स्पष्ट हो जाएगा।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बेटे गोपाल के लिए वोट की अपील करते पिता नरेंद्र राणा।
ये प्रत्याशी चुनावी मैदान में
बता दें की असंध विधानसभा सीट से भाजपा ने योगेंद्र राणा को चुनावी मैदान में उतारा है और कांग्रेस पिछली बार के विधायक शमशेर सिंह गोगी पर दाव खेला है। इसके अलावा NCP गठबंधन से वीरेंद्र राठौर चुनावी मैदान में है। वहीं जिले राम शर्मा भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे है। इसके अलावा अमनदीप सिंह जुंडला आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी है।
[ad_2]
Source link