[ad_1]
अंबाला सिटी से भाजपा उम्मीदवार असीम गोयल ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि उसमें दिख रही महिला का नाम कांता हुड्डा है और वह कांग्रेस की नेता है। हरियाणा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा ने इसे फेक बताया है।
हरियाणा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा ने अंबाला सिटी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार असीम गोयल पर दलित समाज के अपमान का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि असीम गोयल ने सोशल मीडिया पर एक महिला नेता की ओर से दलित समाज को गालियां देने वाली वीडिय
.
चांदवीर हुड्डा ने कहा कि वीडियो में जो महिला दलित समाज के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रही है, उसका नाम कांता हुड्डा नहीं बल्कि कांता आलड़िया है। असीम गोयल ने इनका नाम कांता हुड्डा लिखा जो सही नहीं है। कांता आलड़िया खुद दलित नेता हैं और उनकी अपनी अलग पार्टी है। कांता आलड़िया का कांग्रेस से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।
हरियाणा कांग्रेस की ओर से की गई पोस्ट…
हरियाणा कांग्रेस के X मीडिया हैंडल ने भी असीम गोयल की ओर से जारी वीडियो को लेकर पोस्ट डाली है। इसमें स्पष्ट किया गया कि वीडियो में दिख रही महिला का नाम कांता हुड्डा नहीं बल्कि कांता आलड़िया है और उनका कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं है।
चांदवीर हुड्डा ने कहा कि असीम गोयल की ओर से जारी वीडियो झूठा है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत दे दी है। असीम गोयल के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने समाज में द्वेष और झूठ फैलाने की कोशिश की है। चुनाव आयोग के नियमानुसार ऐसी शर्मनाक हरकत की वजह से असीम गोयल का नॉमिनेशन रद्द हो जाना चाहिए।
चांदवीर हुड्डा ने दावा किया कि असीम गोयल की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में कांता आलड़िया दलित समाज को गालियां दे रही हैं और उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रही है। यह बहुत ही निंदाजनक है। असीम गोयल की ओर से इस तरह का वीडियो पोस्ट किए जाने के कारण पूरे दलित समाज में रोष है। समाज के लोग दो दिन बाद होने वाली पोलिंग में बीजेपी को वोट की चोट से सबक सिखाएंगे।
कांग्रेस की ओर से इलेक्शन कमीशन को भेजी गई शिकायत…
[ad_2]
Source link