[ad_1]
हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के ढ़ाणा गांव के पास हाईवे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अभी तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने एक युवक के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर पहचान के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखव
.
पुलिस को दी शिकायत में संदीप कुमार ने बताया कि वह गावड़ कंस्ट्रक्शन कम्पनी में कर्मचारी है। भिवानी से हांसी एनएच-148 बी पर उनका काम चल रहा है। एक अक्टूबर को रात करीब 8 बजे वे अपनी साइट पर पे-ट्रोलिंग कर रहे थे। तभी उनको ढाणा खुर्द गांव के पास दिल्ली रोड किनारे एक व्यक्ति पड़ा हुआ मिला।
जिसके मुंह, माथे तथा जांघों से खून बह रहा था। हाथ पांव पर भी खरोंच के निशान थे। देखने से लग रहा था कि इस व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उक्त व्यक्ति को हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर उसको पहचान के लिए अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया है।
[ad_2]
Source link