[ad_1]
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ की रैली में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बास बादशाहपुर निवासी 26 वर्षीय युवक वीरभान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रैली में काफी भीड़ थी और धक्का-मुक्की होने से युवक बिजली की तारों में फंस गया। करंट लगने से उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। रैली में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे थे।
स्टेज के पास हुई थी धक्का-मुक्की
नारनौंद अनाज मंडी में वीरवार को कांग्रेस ने नारनौंद हलके से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थन में रैली की थी। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे थे। रैली में स्टेज के पास युवाओं ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसके कारण कुछ युवक बिजली की तारों में फंस गए। इनमें से एक युवक वीरभान को करंट लग गया और वह इसी समय अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गया। पहले उसे नारनौंद के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने यहां से उसे हिसार रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
बदइंतजामी ने ले ली जान
नारनौंद अनाज मंडी में कांग्रेस की रैली में भारी भीड़ थी लेकिन व्यवस्था खराब थी। भीड़ इतनी थी कि अनाज मंडी का ग्राउंड भी छोटा पड़ गया। भीड़ को काबू करने की कोई व्यवस्था नहीं थी। मृतक वीरभान अपने पिता के साथ रैली में आया था। धक्का मुक्की में वह करंट का शिकार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक मृतक के परिजनों ने हादसे को लेकर पुलिस में शिकायत नहीं दी है।
रिपोर्ट: मोनी देवी
[ad_2]
Source link