[ad_1]
सीआरपीएफ के जवान को सम्मानित करते हुए पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा।
बहादुरगढ़ में पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने सीआरपीएफ के पांच जवानों को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिए गया है।
.
पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने शहर में करीब 15 जगह पर नाकाबंदी की है, जिन पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की जांच की जा रही है।
इसी दौरान सेक्टर-6 थाना के अंतर्गत होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़ में नाकों पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने एक संदिग्ध वाहन की जांच की तो उसमें एक अवैध पिस्तौल तीन मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने नाकों के दौरान अपने कार्य को पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी से किया। पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने आज नगद पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया, ताकि भविष्य में और भी कर्मचारी इनसे प्रेरणा लेकर अपने कार्य को पूरी लगन ईमानदारी से करें।
पुलिस उपायुक्त ने इन्हें किया सम्मानित
पुलिस उपायुक्त द्वारा सम्मानित किए गए पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों में निरीक्षक अजय कुमार, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, मुख्य सिपाही सुरेश, सिपाही जसप्रीत सिंह व एस थिरुमुरूगन को सम्मानित किया गया।
[ad_2]
Source link