[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले की चेतगंज पुलिस ने अंधरापुल चौराहे पर बिना नंबर की कार में शराब पी रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया। कार की तलाशी में छह लाख की नकदी और 67 ग्राम सोने का आभूषण मिला। कागजात नहीं दिखाने पर इनकम टैक्स ने नकदी और जीएसटी अधिकारियों ने आभूषण जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को निजी मुचलके पर थाने से शाम को रिहा किया।
चेतगंज थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान संजय सेठ, संदीप सेठ, नीरज सेठ निवासी हासीपुर चौकी खैरा थाना कछवा मिर्जापुर और गोविंद जाधव निवासी बंबोडे थाना कुडल सांगली और सागर जाधव निवासी तालुका खानापुर, थाना कुंडल, सांगली के रूप में हुई है।
पूछताछ में संदीप सेठ ने बताया कि कार कृष्णमुरारी कनौजिया निवासी खेमपुर, रामपुर सोनभद्र से खरीदी है। नकदी और आभूषण उसके है। हालांकि, इस संबंध में वह दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके बाद आयकर सहायक जांच यूनिट 1 के जांच अधिकारी जितेंद्र यादव, आयकर निरीक्षक सुरेश चंद और कार्यालय अधीक्षक निदेशक आयकर जांच संदीप कुमार श्रीवास्तव ने नकदी जब्त कर ली। जीएसटी के सचल दल इकाई चतुर्थ के सहायक आयुक्त सुभाष पांडेय ने पीली धातु को जब्त किया।
[ad_2]
Source link