[ad_1]
देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ी, धनबाद के रंगडीह गांव की घटना
नवरात्र से ठीक पहले झारखंड के धनबाद में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हुई। जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रंगडीह गांव में स्थित प्राचीन माता काली की मंदिर परिसर में मौजूद कई देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया गया।
.
असामाजिक तत्वों ने बरगद पेड़ के नीचे स्थापित मां काली समेत कई अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़ दिया। तोड़ी गई मूर्तियों में भगवान गणेश, शिवलिंग, त्रिशूल आदि शामिल हैं।
सफाई कर्मी को हुई इसकी जानकारी प्रतिमाओं के खंडित होने की सूचना तब सामने आई जब वहां सफाई करने वाला नरेश चंद्र गोस्वामी मौके पर पहुंचा। वहां की स्थिति देख आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। प्रतिमाओं के खंडित होने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के इलाके में तनाव का माहौल हो गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए।
इस घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई। पुलिस तत्काल पहुंची। हर एंगल से इसकी जांच की जा रही है।
आम नागरिकों ने संभाला मोर्चा घटनास्थल पर मौजूद लोग उग्र न हो, इसके लिए आम लोगों और पुलिस की ओर से सक्रियता दिखाई गई। स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों की सूझबूझ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस की सक्रियता के वजह से कोई बड़ी वारदात नहीं हुई। अब गांव में स्थिति सामान्य है।
घटना को लेकर मंदिर के पुजारी लक्ष्मी नारायण पूरी भी जांच करने की बात कही। उन्होंने कहा हंगामा करने से कोई लाभ नहीं है, लेकिन इस तरह की हरकत उचित नहीं है। वहीं झरिया विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने भी जांच की मांग की है। उन्होंने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
[ad_2]
Source link