[ad_1]
चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार रात को एक लूट की वारदात हुई है। समूह लोन देने वाले एक डिस्ट्रीब्यूटर से लगभग 6 लाख से भी ज्यादा नकद लूट कर ले गए। इनके साथ मारपीट भी की।
चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार रात को एक लूट की वारदात हुई है। समूह लोन देने वाले एक डिस्ट्रीब्यूटर से लगभग 6 लाख से भी ज्यादा नकद लूट कर ले गए। डिस्ट्रीब्यूटर सभी कंपनी से कलेक्शन लेकर अपनी घर की ओर जा रहा था। पीछे से कार सवार नकाबप
.
घर जाते समय हुई लूट की वारदात
नपानिया निवासी रमेश (42) पुत्र प्रभु लाल मेनारिया का मंगलवार चौराहे पर तुलसी कम्युनिकेशन के नाम पर एक दुकान है। जहां समूह लोन का काम चलता है। अलग-अलग कंपनियों से कैश कलेक्शन किया जाता है। यहां पर सीएमएस (कैश मैनेजमेंट सिस्टम पॉइंट) लगा रखा है। रमेश मेनारिया रोज की तरह ही सभी कंपनियों से लगभग 6 लाख 8 हजार 462 रुपए कलेक्ट कर अपने घर नपानिया की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर पीछे से एक कार आई, जिसने रमेश मेनारिया की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस कारण रमेश मेनारिया नीचे गिर गए और रुपयों से भरा बैग दूर जाकर गिरा।
नकाबपोश बदमाशों ने बाइक को टक्कर मारी।
कैश के अलावा बैग में थे डिवाइस और डॉक्यूमेंट
रमेश मेनारिया ने बताया कि कार में लगभग 5 नकाबपोश बदमाश थे। इनमें से तीन बदमाश नीचे उतरे। तीनों ने पहले इधर-उधर बैग को ढूंढा लेकिन उनका बैग नहीं मिला तो लठ से रमेश मेनारिया को मारने लगे। मारते हुए उन्होंने पूछा कि बाग कहां है। अचानक एक बदमाश को बैग दूर पड़ा हुआ मिला तो वे लोग बैग उठाकर भाग निकले। बैग में कैश के अलावा आई कार्ड, एटीएम कार्ड, मंथरा बायोमैट्रिक डिवाइस, अकाउंट ओपनिंग किट, बीओबी और एसबीआई बैंक के चेक बुक, पासबुक, प्रोपराइटर सील, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, आरसी, लाइसेंस, पर्स में रखे हुए 7 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल और फोटो भी रखा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों को पहले से ही पता था कि बाग में कैश है। हो सकता है पहले से ही कोई उसकी रेकी कर रहा हो।
भाइयों ने मौके पर पहुंचकर की मदद
पीड़ित ने तुरंत अपने दूसरे मोबाइल से इसकी जानकारी अपने बड़े भाई फतेह लाल मेनारिया और मनीष मेनारिया को दी। मौके पर दोनों भाई पहुंचे और रमेश को अपने साथ पहले हॉस्पिटल ले गए और प्राथमिक उपचार करवाया। उसके बाद रमेश को घर लेकर गए। गुरुवार दोपहर को पीड़ित अपने परिजनों के साथ भादसोड़ा थाने पहुंचे और पुलिस को रिपोर्ट दी।
[ad_2]
Source link