[ad_1]
दिल्ली में 5600 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामदगी पर अब राजनीति तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि ड्रग्स की बरामदगी के साथ पकड़े गए किंगपिन तुषार गोयल का कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है।
दिल्ली में 5600 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामदगी पर अब राजनीति तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि ड्रग्स की बरामदगी के साथ पकड़ा गया किंगपिन तुषार गोयल कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तुषार गोयल दिल्ली यूथ कांग्रेस के आरटीआई सेल का प्रमुख है। उन्होंने इसके साथ ही राहुल गांधी पर भी तंज कसा और कहा कि ‘मोहब्बत की दुकान’ में अब नशे का सामान भी मिलने लगा है। वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि तुषार गोयल को पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है।
त्रिवेदी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में 5600 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद हुई है। यह क्वांटिटी इसलिए महत्वपूर्ण है कि यूपीए के शासन काल में 2006 से 2013 के बीच 768 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई थी। 14 से 22 के बीच में भाजपा सरकार ने 22 हजार करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी है। उन्होंने दिल्ली में ड्रग्स की बरामदगी का जिक्र करते हुए कहा, ‘इसका मुख्य आरोपी तुषार गोयल है, वह इंडियन यूथ कांग्रेस के आरटीआई सेल का चीफ है। बहुत गंभीर बात है। अब यह बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत के सामान तो दिख रहे थे अब नशे का सामान भी मिलने लगा है।’
त्रिवेदी ने कहा कि इंडियन यूथ कांग्रेस में तुषार गोयल की नियुक्ति 24 मार्च 2022 को की गई थी। उन्होंने कुछ तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा और केसी वेणुगोपाल जी की तस्वीर भी है। इसके अलावा उसके फोन से दीपेंद्र हुड्डा जी का नंबर भी मिला है। त्रिवेदी ने कहा कि देश को यह जानने का अधिकार है कि कांग्रेस से तुषार गोयल का क्या संबंध हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे कुछ सवाल हैं। जो पैसा बरामद किया गया है यह कांग्रेस के पदाधिकारी के ड्रग्स तस्करी में शामिल होने का है तो क्या पहले भी पैसा आया है, कांग्रेस इसका जवाब दे। क्या इसका इस्तेमाल चुनाव के लिए तो नहीं होने वाला था। क्या कांग्रेस पार्टी ने किसी ड्रग माफिया को पार्टी का पदाधिकारी बनाने में किसी तरह का समझौता तो नहीं किया?’
कांग्रेस ने क्या दी सफाई
दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि गोयल को दो साल पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘पहली चीज तो यह कि मुबारकबाद देता हूं कि इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई। मुझे भी खबर मिली कि जो लड़का पकड़ा गया वह किसी जमाने में यूथ कांग्रेस से संबंधित था। दो-एक साल पहले ही उसे निकाल दिया गया। यह तो सराहना की बात है कि कोई व्यक्ति जो बाद में कहीं आपराधिक गतिविधि में पकड़ा जाता है उसे पहले ही निकाल दिया गया।’
महिपालपुर में छिपा रखा था
दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपए है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 602 किलोग्राम वजन की खेप जब्त की। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) और मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) पी एस कुशवाह ने बताया कि वसंत विहार के पॉश इलाके में रहने वाला गोयल इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के लिए भारत में मादक पदार्थों का प्रमुख वितरक है। उन्होंने बताया कि अन्य तीन उसके सहयोगी हैं। कुशवाह ने बताया कि गोयल से 15 किलोग्राम कोकीन की खेप लेने जैन दिल्ली आया था, तभी एक अक्टूबर को महिपालपुर में एक गोदाम के बाहर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में प्रतिबंधित मादक पदार्थ के 22 कार्टन मिले, जिनमें 547 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम से अधिक ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ था।
[ad_2]
Source link