[ad_1]
श्रीगंगानगर के दुर्गा मंदिर में शृंगारित देवी दुर्गा की प्रतिमा।
शक्त्ति की आराधाना के पर्व नवरात्र की शुरुआत गुरुवार को आरती के साथ हुई। शहर के विनोबा बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर, हाउसिंग बोर्ड के वैष्णों दरबार मंदिर, इंदिरा कॉलोनी के जगदंबा मंदिर, जवाहर नगर के नवचंडी मंदिर,अरोड़वंश सनातनधर्म मंदिर परिसर स्थित 84 घंट
.
श्रीगंगानगर के दुर्गामंदिर में देवी की ज्योति
विनोबा बस्ती के दुर्गा मंदिर में सुबह करीब पांच बजे आरती के साथ शुरुआत हुई। पंडित ऋषिकुमार, पंडित मनोज दुबे और पंडित घनश्याम मिश्रा ने देवी का पूजन करने के बाद आरती की। यहां सुबह से पहुंचे श्रद्धालुओं ने देवी के सभी नौ स्वरूपों के दर्शन किए। मंदिर में 11 अक्टूबर को देवी की 3100 ज्योत से आरती की जाएगी। मंदिर के बाहर उत्सव का माहौल मंदिर के बाहर उत्सव जैसा माहौल है। यहां फूल बेचने वालों के यहां अन्य दिनों के मुकाबले कहीं ज्यादा ग्राहक पहुंचे। वहीं नारियल, चुनरियों और फलों की भी खूब बिक्री हुई। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है।आयोेजन के लिए मंदिर समितिा पदाधिकारी पिछले कई दिन सेजुटे हुए हैं।
श्रीगंगानगर के विनोबा बस्ती के दुर्गा मंदिर के बाहर फूलों की दुकानें।,
यहां हुई पूजा अर्चना हाउसिंग बोर्ड के वैष्णों दरबार मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। देवी की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित कीगई। नारियल,फल और प्रसाद का भोग लगाया गया। मंदिर की गुफा में भी श्रद्धालुओं ने देवी के दर्शन किए। यहीं स्थिति इंदिरा कॉलोनी के जगदंबा मंदिर और जवाहर नगर के नवचंडी मंदिर व सत्यम नगर के नवदुर्गा मंदिर में रही।
श्रीगंगानगर के हाउसिंग बोर्ड स्थित वैष्णों दरबार मंदिर में शृंगारित प्रतिमा।
[ad_2]
Source link