[ad_1]
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी पार्थ गुप्ता जानकारी देते हुए।
हरियाणा में 5 अक्तूबर को विधान सभा चुनाव है। चुनाव से पहले आज शाम 6 बजे तक सभी उम्मीदवार प्रचार कर सकते है। 6 बजे के बाद कोई भी उम्मीदवार जनसभा या रैली नहीं कर सकता। चारो विधान सभाओं में कुल 968 मत्तदान केन्द्र बने है। सभी मतदान केन्द्रों की निगरानी
.
मतदान केन्द्रों से 200 मीटर दूरी पर पार्टियां लगाएंगी बूथ
मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर सभी पार्टियां अपने बूथ लगाएंगी। प्रत्येक पार्टी का एक बूथ होगा और उस पर एक मेज और दो कुर्सियां लग सकती है। सबसे बड़ी बात है कि बूथ को कनात या टैंट से घेरा नहीं जा सकता। यदि बारिश या तेज धूप जैसी हालात बनते है तो बूथ पर बैठे कर्मचारियों को छात्ता, तिरपाल या कपड़े का टुकड़ा रख सकते है। इस तरह के बूथ बनाने से पहले पार्टी के उम्मीदवार को आरओ को जानकारी देनी होगी।
ऐसे बूथों का उपयोग केवल मत्तदाताओं को अनौपचारिक पहचान पर्चियां जारी करने के उदेश्य से किया जाएगा। इन पर्चियों पर किसी भी उम्मीदवार का नाम या उसकी पार्टी का प्रतीक चिन्ह प्रकाशित नहीं होगा। मत्तदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन, तार रहित फोन व वायरलेस सेट का इस्तेमाल करने पर पाबंदी है।
वेब कास्टिंग से रखी जाएगी नजर जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि विधान सभा आम चुनाव के दौरान मत्तदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। निगरानी के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष, जिला नियंत्रण कक्ष बनाए गए है। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी वेब कास्टिंग द्वारा निगरानी की जाएगी। किसी भी मतदान केन्द्र पर मतदान के दिन पोलिंग एजेंट केवल वही कार्यकलाप करेंगे जिसकी उन्हें अनुमति होगी। इसके अलावा यदि वो गलत करते पाए जाते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
EVM लाने-ले जाने वाले वाहनों पर लगेंगे GPS सिस्टम
अंबाला के मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था होगी ताकि दिव्यांग मत-दाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े। पीने के पानी और बिना रुकावट बिजली का प्रबंध किया जाएगा। बुजुर्गों के बैठने के पुख्ता प्रबंध होगे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि 85 वर्ष आयु से अधिक के मतदाताओं द्वारा घर से किए गए मतदान की रिपोर्ट, सर्विस वोटर के पोस्टल बैलट की रिर्पोट तथा चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के पोस्टल मतदान की रिपोर्ट प्रति दिन मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित होगी। EVM मशीनों को लाने और ले जाने वाले वाहनों पर GPS सिस्टम लगवाया जाएगा।
[ad_2]
Source link