[ad_1]
दिल्ली में बीते कुछ दिनों में गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आईं। इसमें 27 सितंबर को एक लग्जरी कार के शोरूम पर भी फायरिंग हुई थी। इस हमले का मास्टरमाइंड अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी दीपक को क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रह चुका है और फिलहाल किकबॉक्सिंग की कोचिंग देता है। इस घटना के एक और आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि इसे अमेरिका में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर अंजाम दिया गया था।
कौन है दीपक
27 सितंबर को लग्जरी कार शोरूम में हुई फायरिंग में दीपक मुख्य आरोपी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दीपक अंतर्राष्ट्रीय जूनियर स्तर का अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सर है। पुलिस ने यह भी बताया कि दीपक वुशू में मान्यता प्राप्त कोच हौ और किकबॉक्सिंग के लिए कोचिंग सेंटर भी चलाता है।
फायरिंग की घटना को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड दीपक घटनास्थल पर मौजूद था लेकिन वो अंदर नहीं गया था। क्राइम ब्रांच ने जब आरोपी से इस घटना के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि उन लोगों ने अवैध वसूली के लिए फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था।
दीपक के बाद कंझावला दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ शूटर अरमान की भी मुठभेड़ हो गई। इस घटना में आरोपी अरमान को गोली लगी है। गोली लगने के बाद पुलिस ने आरोपी अरमान को लेकर अस्पताल पहुंची, यहां उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि अरमान इस मामले का मुख्य शूटर था।
किसके इशारे पर हुई थी फायरिंग
घटना 27 सितंबर को हुई थी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इस घटना को अमेरिका में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने बताया कि गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया था। घटना का मकसद डरा धमकाकर अवैध वसूली करना था।
[ad_2]
Source link