घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा चौकी अंतर्गत परसौना गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बुधवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। बताया गया कि सोमवार की रात घर से 39 वर्षीय ऊषा पत्नी सुरेश पानी लाने के लिए निकली थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद वह घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। इसी बीच मंगलवार को कुएं की जगत के पास टॉर्च गिरा देखकर परिजन टॉर्च देखकर कुएं मे ध्यान से निगाह डाले तो कुएं में वह गिरी पड़ी दिख रही थी। जिसके बाद कुएं को खाली कराया गया और शव बाहर निकाला गया। इस माममें मे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि उषा का मायका मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला के गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिसिरगवा में है।ऊषा का पैर फिसल जाने से कुएं में गिर कर गहरे पानी में डूब जाने से मौत की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।